ਤਾਜ਼ਾ ਖ਼ਬਰਾਂ

विकास मिशन ने डिप्टी कमिश्नर द्वारा मुख्य मंत्री को मांग पत्र भेजा

bttnews
0

 - मामला शहरी उपभोक्ताओं के पानी के बिल माफी का -

विकास मिशन ने डिप्टी कमिश्नर द्वारा मुख्य मंत्री को मांग पत्र भेजा

श्री मुक्तसर साहिब, 11 नवंबर - पिछले दिनों राज्य के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने शहरी उपभोक्ताओं के पानी के सभी बकाया बिल माफ कर दिये थे। हर महीने पानी के बिल के लिए पचास रूपये की राशि निश्चित की गई है। चाहे पंजाब के शहरों के पानी के बिल माफ कर दिय गए हैं परंतू श्री मुक्तसर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, फरीदकोट, बठिंडा, मोहाली और श्री फतिहगढ़ साहिब आदि शहरों के न तो पानी के बकाया बिल माफ किए गए हैं और न ही पचास रूपये की राशि निश्चित की गई है। सरकार द्वारा ऐसा न किए जाने के कारण इन शहरों के पानी के उपभोक्ताओं में मनों में भारी रोष और गुस्सा पाया जा रहा है। यह शहर निवासी इस बात से बेहद दुखी हैं कि उनके साथ दूसरे दर्जे के नागरिकों वाला सलूक किया जा रहा है। सभी पंजाब के बिल माफ और इन शहरों के बिल माफ न किए जाना किसी तरह की भी तरक संगत नहीं है। आम समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने आज अपने प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन आई.ए.एस. द्वारा पंजाब के मुख्य मंत्री के नाम मांग पत्र भेजा। प्रतिनिधिमंडल में मिशन के सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती, बिंदर गोनियाणा पी.ए., डॉ. सुरिंदर गिरधर, (दोनों उप प्रधान), राम सिंह पप्पी पूर्व कौंसलर, गुरप्रीत सिंह और गुरकीरत सिंह आदि शामिल थे। मांग पत्र अनुसार मिशन द्वारा उक्त शहरों के पानी के बकाया बिल भी दूसरे शहरों की तरह माफ करने की मांग की गई। डी.सी. श्री सूदन ने प्रतिनिधिमंडल की दलीलों को बहुत ही गंभीरता और हमदर्दी से सुना और योग्य कार्यवाई द्वारा मांग पत्र मुख्य मंत्री को पहुंचाने का विश्वास दिलाया।      

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
✨ ਅੱਪਡੇਟ