![]() |
करमजीत शर्मा |
श्री मुक्तसर साहिब, 11 नवंबर - पिछले लंबे समय से पैंशनरों और फैमली पैंशनरों के हक्कों के लिए संघर्षशील संस्था पंजाब गौरमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन की मासिक मीटिंग कल 11 नवंबर शनिवार को सुबह के 9:30 बजे स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित स.स.स.स. (लडक़े) में होगी। आज यहां इस संबंधी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला प्रधान हरदेव सिंह ने बताया है कि मीटिंग दौरान अगामी 17 नवंबर को मोहाली में की जाने वाली रोष रैली और अगले महीने पैंशनर दिवस मनाए जाने संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया है कि उक्त मीटिंग दौरान विभिन्न विभागों के सेवा मुक्त कर्मचारी और फैमली पैंशनर भाग लेंगे। एसोसिएशन द्वारा सभी सेवा मुक्त कर्मचारियों को मीटिंग में समय पर पहुंचने की अपील की गई है।