ਤਾਜ਼ਾ ਖ਼ਬਰਾਂ

चार आई.ए.एस. अधिकारियों के तबादले और तैनातियां

bttnews
0

चंडीगढ़, 30 अगस्त: पंजाब सरकार ने आज चार आई.ए.एस. अधिकारियों के तबादले/तैनातियों के आदेश जारी किए हैं।  इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि श्री अनुराग अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव, बिजली और अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त मुख्य सचिव, नई और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और अतिरिक्त प्रभार चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरैक्टर, पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड और अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त मुख्य सचिव, विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण और अतिरिक्त प्रभार मिशन डायरैक्टर, तंदुरुस्त पंजाब, श्री अनुराग वर्मा को प्रमुख सचिव, गृह मामले और न्याय और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, चुनाव, श्री रमेश कुमार गंता को प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण और श्री विवेक प्रताप सिंह को प्रमुख सचिव, परसोनल और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, विजीलैंस और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, जनरल ऐडमिनस्ट्रेशन और कोऑर्डीनेशन और अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव, संसदीय मामले तैनात किया गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
✨ ਅੱਪਡੇਟ