ਤਾਜ਼ਾ ਖ਼ਬਰਾਂ

शहीद मनजीत के परिवार को 50 लाख रुपए एक्स-ग्रेशिया और एक मैंबर को नौकरी देने का ऐलान

bttnews
0

 चंडीगढ़, 31 अक्तूबर:


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज शहीद सिपाही मनजीत सिंह, जिसने नौशहरा सैक्टर (जम्मू और कश्मीर) में देश की सेवा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी, के परिवार को 50 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया और परिवार के एक मैंबर को सरकार नौकरी देने का ऐलान किया है।

 
शहीद मनजीत के परिवार को 50 लाख रुपए एक्स-ग्रेशिया और एक मैंबर को नौकरी देने का ऐलान
    बहादुर सिपाही के दुखी परिवार के साथ हमदर्दी ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करते हुए उनकी तरफ से दिखाई गई समर्पित भावना उनके साथी सैनिकों को अपनी ड्यूटी और भी तनदेही और समर्पण से निभाने के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

17 सिख रेजीमेंट से सम्बन्धित सिपाही मनजीत सिंह जि़ला होशियारपुर के गाँव खेड़ा कोटली (तहसील दसूहा) का रहने वाला था। उसका अभी विवाह नहीं हुआ था और वह अपने पीछे माता-पिता, चार बहनों और एक भाई छोड़ गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
✨ ਅੱਪਡੇਟ