Type Here to Get Search Results !

गलत मैसेज डाल कर मुझे बदनाम करने की कोशिश : ढोसीवाल

 - मामला उच्च अधिकारियों पास लेकर जाऊँगा -

गलत मैसेज डाल कर मुझे बदनाम करने की कोशिश : ढोसीवाल


श्री मुक्तसर साहिब, 18 अक्टूबर - कई समाजिक संगठनों से जुड़े और प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल ने अपने विरूद्ध सोशल मीडिया पर डाले जा रहे गलत मैसेज से उनको बदनाम करने की कोशिश बताया है। उन्होंने कहा है कि यह उनके विरोधियों की गैंग की मिली भुगत का प्ररिणाम है। इस संबंधी आज यहां विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्रधान ढोसीवाल ने बताया है कि उनके ध्यान में आया है कि जनरल वर्ग से संबंधित किसी शगन लाल नागपाल निवासी बूड़ा गुज्जर रोड श्री मुक्तसर साहिब ने अपने मोबाइल नंबर 94642-54250 से किसी अन्य नंबर को मेरे नाम पर प्रकाशित करके, मेरी डी.पी. लगा कर की कई कथित झूठी चैट को अन्य लोगों को भेजा है। ढोसीवाल ने आगे कहा है कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और करीब पिछले ढाई दशकों से समाज सेवा के कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने आगे बताया है कि वह उक्त नंबर से भेजे गए मैसेज बारे सोशल मीडिया द्वारा निवेदन करके भी पुख्ता जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति को शुक्राना राशि देने और पहचान गुप्त रखने की बात भी कही है। ढोसीवाल ने यह भी कहा है कि दोशियों विरूद्ध एट्रोसिटी एक्ट और अन्य धाराओं तहत बनती कार्यवाई करने के लिए नैशनल कमिशन फार एस.सीज. भारत सरकार, पंजाब राज्य एस.सी. कमिशन, मुख्य मंत्री समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के ध्यान में लिखित तौर पर लाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad