ਤਾਜ਼ਾ ਖ਼ਬਰਾਂ

रजबाहे में पलटी बच्चों से भरी सकूल वैन

bttnews
0

रजबाहे में पलटी बच्चों से भरी सकूल वैन
 
रजबाहे में पलटी बच्चों से भरी सकूल वैन
श्री मुक्तसर साहिब : मंगलवार की सुबह शहर के बठिंडा रोड पर गांव थांदेवाला एवं खिड़कियां वाला की ओर से आते रजबाहे के साथ बनी सड़क पर आ रही एक स्कूल की बच्चों से भरी वैन अचानक रजवाहे में पलट गई। बताया जा रहा है कि उक्त वैन श्री मुक्तसर साहिब बठिंडा रोड नेशनल हाईवे पर चढ़ने वाली थी। इस हादसे के बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को पता चलते ही वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और खुद की जान की परवाह किए बिना बच्चों को बचाने को प्राथमिकता देते हुए उनको बाहर निकाला। गनीमत रही कि आसपास काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए तथा सभी बच्चे सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। हालांकि यह हादसा वैन के स्टेरिंग में आई कथित खराबी के कारण हुआ लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने  तंग सड़क के किनारे लगी घास बूटी एवं सरकंडों के कारण सड़क के दोनों तरफ से ढकी होने के कारण प्रशासन को कोसते हुए कहा कि वाहन चालकों को अंदाजा नहीं लगता जिसके कारण भी हादसे हो रहे हैं। वैन में सवार बच्चों नें कहा कि वैन का सटेरिंग फ़्री हो गया था। जबकि कुछ लोग इस हादसे की वजह वैन का टायराड खुलना बता रहे थे। लेकिन इस मामले में गनीमत यही रही कि मासूम बच्चों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा तथा उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
✨ ਅੱਪਡੇਟ