ਤਾਜ਼ਾ ਖ਼ਬਰਾਂ

किसानों ने लगाया डिफैंस रोड पर जाम

bttnews
0


 मलोट (चेतन भूरा  )

किसानों ने लगाया डिफैंस रोड पर जाम

मलोट से श्रीगंगानगर को जाने वाली डिफैंस रोड पर किसानों ने धरना लगाकर ट्रैफिक जाम कर दिया है ।किसानों का आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी से सम्बन्धित एक सियासी नेता  द्वारा उनके हिस्से का सिंचाई का पानी अपने रसूख का दुरुपयोग करते हुए किसी कांग्रेसी के खेतों में पहुंचाया जा रहा है ।किसानों द्वारा लगाए जाम के कारण आवागमन बंद हो गया तथा लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
✨ ਅੱਪਡੇਟ