चण्डीगढ़, 23 अक्तूबरः
अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब द्वारा पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों में क्लर्कों के 2704 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करके इन पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी आज बोर्ड के चेयरमैन रमन बहल द्वारा जारी एक प्रैस बयान के माध्यम से दी गई।
उन्होंने आगे विस्तार सहित बताया कि पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों के क्लर्क के इन 2704 पदों में क्लर्क (जनरल), क्लर्क लेखा और क्लर्क आई.टी शामिल हैं। क्लर्क (जनरल) के पदों के लिए आज तारीख़ 23.10.2021 से 18.11.2021 तक अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड पंजाब की वेबसाईट पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
क्लर्क लेखा और क्लर्क आई.टी के पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख़ 15.11.2021 रखी गई है।
बोर्ड द्वारा स्टैनोटाईपिस्ट और जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर के 423 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी गई है। इन पदों के लिए भी जल्द ही विज्ञापन जारी करके आवेदनों की माँग की जायेगी।
समूची जानकारी /नोटिस और संपर्क के लिए फ़ोन नं/ईमेल आदि अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध करवा दी जायेगी।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाटा एंटरी ऑपरेटरों के 39 पदों का नतीजा भी बोर्ड द्वारा तैयार किया जा रहा है, जोकि बोर्ड की अगली मीटिंग में मंजूर करवाने के उपरांत घोषित कर दिया जायेगा। पटवारी, ज़िला अधिकारी और जेल वार्डर और मेट्रन के पदों के लिए कौंसलिंग आने वाले दिनों में शुरू की जा रही है। सम्बन्धित उम्मीदवार समय-समय पर बोर्ड की वेबसाईट अवश्य चैक करते रहे।