एकता भलाई मंच की कोशिशे रंग लाई : ढोसीवाल

bttnews
0

 डी.सी. दफ्तर द्वारा प्रमुख सचिव को पत्र लिखा


एकता भलाई मंच की कोशिशे रंग लाई : ढोसीवाल

खरड़, 03 अक्टूबर - अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणि के कर्मचारियों और आम लोगों के संविधानिक हक्कों के लिए संषर्घशील गैर सरकारी समाज सेवी संस्था आल इंडिया एस.सी./बी.सी./ एस.टी. एकता भलाई मंच द्वारा पिछले सप्ताह डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया आई.ए.एस. से मुलाकात की गई थी। मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल की प्रधानगी में इस समय कई अन्य नेता मौजूद थे। मंच द्वारा डिप्टी कमिश्नर से अ.जाति और पिछड़ी श्रेणि का सरकारी नौकरी में खाली पड़ा बैक्लाग पूरा करने, सीनियारता सूची और पदोन्नतियों संबंधी बातचीत की गई। डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया ने प्रतिनिधिमंडल की दलीलों को ध्यान और गंभीरता से सुना। डिप्टी कमिश्नर के आदेशों अनसुार पंजाब के मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा गया है। जिले के सहायक कमिश्नर (ज) तरसेम चंद पी.सी.एस. के हस्ताक्षरों से भेजे गए पत्र नं: डी.सी.एम/एम.ए./2021/5787-89 दिनांक 01 अक्टूबर 2021 अनुसार प्रमुख सचिव को एकता भलाई मंच का मांग पत्र भेज कर बैक्लाग पूरा करने के लिए नियमों अनुसार बनती कार्यवाई करने का निवेदन किया है। पत्र की कापी जरूरी कार्यवाई हित्त जिला भलाई अफ्सर मोहाली को और सूचना हित्त भलाई मंच को भी भेजी गई है। मंच प्रधान श्री ढोसीवाल ने डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया द्वारा उठाए गए इस कदम की पुरजोर प्रशंसा करते हुए कहा है कि मंच की कोशिशे रंग लाने लगी हैं और अ.जाति/पिछड़ी श्रेणि के कर्मचारियों को उनका संविधानिक हक्क मिलने की उम्मीद जाग उठी है। श्री ढोसीवाल ने कहा है कि उनकी संस्था भविष्य में दबे कुचले समाज के कर्मचारियों और आम लोगों के हक्कों कि लिए संषर्घ करती रहेगी।     

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)