मंडियों में धान की लीफ्टिंग न होने से बोरियों के अंबार लगने लगे।

bttnews
0

 14 को शुरू होगी लिफ्टिंग : डिप्टी  कमिश्नर

मंडियों में  धान की लीफ्टिंग न होने से बोरियों के अंबार लगने लगे।

ममदोट,  
13 अक्टूबर (गुरप्रीत सिंह संधू) पंजाब सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि किसान की धान की खरीद में किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे. लेकिन सरकार के ये दावे खोखले नजर आ रहे हैं.आज से खरीद शुरू हुए 11 दिन हो चुके हैं. ममदोट अनाज मंडी व उसके  अधीन आते अनाज केंद्रों पर एक भी बोरी नहीं उठाई गई। जिससे मंडियों में जगह की समस्या है जो  आढ़तियों ,किसानों और मजदूर वर्ग के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रही है. लिफ्टिंग के संबंध में वनीत कुमार (डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर) से बात करते हुए उन्होंने कहा कि (आरओ) को काटे जा रहे है और 14 तारीख को सुचारू रूप से लिफ्टिंग शुरू की जाएगी.  दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन  के नेताओं ने कहा कि किसान अपनी पक्की फसल को मंडी में बिक्री के लिए लाना चाहते है, लेकिन मंडियों में जगह  नहीं होने के कारण उनकी फसलें खेतों में खड़ी है।पक्की फसल की कटाई न की गई तो  फसल का नुकसान हो सकता है । अगर जल्दी खरीद शुरू न हुई तो सरकार के खिलाफ  बड़ा संघर्ष  शुरू किया जायेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)