लखीमपुर हादसे का वीडियो शेयर करके, इंसाफ की मांग की भाजपा के बड़े नेता ने

bttnews
0

लखीमपुर हादसे का वीडियो शेयर करके, इंसाफ की मांग की भाजपा के बड़े नेता ने

लखीमपुर खीरी में हुए दर्दनाक कांड पर अब भाजपा के नेता वरुण गांधी ने भी इंसाफ की मांग की है, उन्होने ट्विटर पर हादसे का विडियो शेयर करके लिखा, वीडियो बिल्कुल साफ है। हत्या के जरिए प्रदर्शनकारियों को चुप नहीं कराया जा सकता। गिराए गए किसानों के निर्दोष खून के लिए जवाबदेही होनी चाहिए और अहंकार और क्रूरता का संदेश हर किसान के दिमाग में आने से पहले न्याय दिया जाना चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)