मुक्तसर विकास मिशन ने कैंडल मीटिंग आयोजित की : ढोसीवाल

bttnews
0

 - शहीद किसानों को श्रद्धांजली भेंट -

मुक्तसर विकास मिशन ने कैंडल मीटिंग आयोजित की : ढोसीवाल

श्री मुक्तसर साहिब, 07 अक्टूबर - शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने स्थानीय माता भाग कौर यादगारी कंप्लैक्स में अपने प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में कैंडल मीटिंग आयोजित की। इस समय मिशन के चेयरमैन हनी फत्तनवाला, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती, डॉ. सुरिंदर गिरधर, चौ. बलबीर सिंह और ओ.पी. खिच्ची (तीनों उप प्रधान) समेत सुखमंदर सिंह बेदी, उकरजीत सिंह, जसवीर सिंह सीरा और बुध राम आदि मौजूद थे। मीटिंग दौरान सभी बुलारों ने केन्द्र सरकार द्वारा कृषि विरोधी पास किए गए तीन काले कानूनों की पुरजोर शब्दों में निंदा की और इनको तुरंत रद्द करने की मांग की। पिछले दिनों यू.पी. के लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री के सपुत्र द्वारा अपनी गाड़ी के नीचे रौंद कर शहीद किए किसानों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। इस समय दो मिंट का मौन धारन भी किया गया। सभी मैंबरों द्वारा मोमबत्तियां जला कर इनको श्रद्धांजली भेंट की गई। मीटिंग दौरान सभी बुलारों ने मोदी और योगी सरकार की किसान विरोधी नीति की निंदा करते हुए जम कर नारेबाजी की। इस समय प्रधान ढोसीवाल और चेयरमैन हनी फत्तनवाला ने कहा कि यह केन्द्र सरकार की गलत फहमी है कि किसान आंदोलन को ताकत के जोर पर दबाया जा सकता है। किसान किसी भी जुलम के आगे नहीं झुकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुक्तसर विकास मिशन द्वारा किसान आंदोलन को पहले की तरह ही पूर्ण समर्थन दिया जाएगा। मीटिंग दौरान सर्वसमति से मता पास करके उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को तुरंत बरखासत किए जाने की मांग भी की।   

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)