फतेहगढ़ साहिब-मोरिंडा सड़क का नाम माता गुजरी जी के नाम पर रखा जायेगा - चन्नी

bttnews
0

 - फतेहगढ़ साहिब-मोरिंडा सड़क को किया जायेगा चौड़ा

-फतेहगढ़ साहिब के सर्वपक्षीय विकास के लिए 10 करोड़ रुपए का पैकेज ऐलाना

- दीवाली पर पंजाबियों को बड़ा तोहफ़ा देने का ऐलान

फतेहगढ़ साहिब, 28 अक्तूबरः

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज फतेहगढ़ साहिब हलके लिए 10 करोड़ रुपए का पैकेज विकास कामों के लिए देने का ऐलान किया है।


फतेहगढ़ साहिब-मोरिंडा सड़क का नाम माता गुजरी जी के नाम पर रखा जायेगा - चन्नी

आज फतेहगढ़ साहिब के अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने स्थानीय विधायक और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रधान कुलजीत सिंह नागरा की माँग पर यह पैकेज देने का ऐलान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने फतेहगढ़ साहिब-मोरिंडा सड़क का नाम माता गुजरी जी के नाम पर रखने का ऐलान किया और कहा कि इस सड़क को एक महीने में चौड़ा किया जायेगा।
आज यहाँ विरासत विला पेलेस में लगे सुविधा कैंप के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि पंजाब में माफिया राज का मुकम्मल ख़ात्मा किया जायेगा क्योंकि अब आम लोगों का राज स्थापित हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले बस माफिया का ख़ात्मा किया गया और माइनिंग माफिया को ख़ात्मा किया जा रहा है। इससे अगली बारी केबल माफिया की है।
आज फतेहगढ़ साहिब के अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने स्थानीय विधायक कुलजीत नागरा के साथ अपनी पुरानी सांझ को याद किया। उन्होंने कहा कि हम दोनों (चरणजीत सिंह चन्नी और कुलजीत सिंह नागरा) साहिबज़ादों की शहादत से सम्बन्धित धरती के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और श्री फ़तेहगढ़ साहिब और श्री चमकौर साहिब के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि स. नागरा ने लोगों पर पार्टी की सेवा को पहल देते हुये मंत्री का पद छोड़ा, उनके साथ मेरी पारिवारिक सांझ भी है। उन्होंने कहा कि जो भी कुलजीत सिंह नागरा हलके लिए माँग करेंगे, वह पहल के आधार पर पूरी की जायेगी।
उन्होंने बताया कि सिख कौम की गौरवमयी विरासत को दिखाने के लिए चमकौर साहिब थीम पार्क 15 नवंबर को लोगों को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने दीवाली के मौके पर पंजाब निवासियों के लिए किसी बड़े तोहफ़े का ऐलान करने की बात कही और कहा कि इसका पता जल्द ही लोगों को लग जायेगा।
मुख्यमंत्री चन्नी ने बताया कि पंजाब सरकार ने जनहित में फ़ैसले लेते हुये दो किलोवाट तक के बिजली कुनैकशनों के बकाए माफ कर दिए हैं। पानी के बिलों के बकाए माफ करने की बात करते हुये उन्होंने कहा कि अब गाँवों में पानी का बिल आगे से 50 रुपए तक तय कर दिया गया है, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने अपनी सरकार की प्रमुख स्कीम मेरा घर मेरे नाम का ख़ास ज़िक्र करते हुये कहा कि अब लाल लकीर के अंदर घरों के मकान मालिकों को मालिकाना हक दिए जा रहे हैं और इस काम के लिए घरों की ड्रोन के द्वारा मैपिंग करवाई जा रही है।
इस मौके पर विधायक कुलजीत सिंह नागरा की माँग पर मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह जल्द ही पंजाब में केबल माफिया का मुकम्मल ख़ात्मा करने जा रहे हैं क्योंकि वह आम लोगों के दर्द को समझते हैं। उन्होंने सुविधा कैंप के दौरान अलग-अलग सेवाओं के लाभार्थियों को सेवाएं हासिल करने के सर्टिफिकेट भी वितरित किये।
इस दौरान विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये हलके की मुख्य माँगों का ज़िक्र किया और इनको जल्द पूरा करने के लिए कहा। इस मौके पर संसद मैंबर डा. अमर सिंह, कृषि और किसान कल्याण मंत्री रणदीप सिंह नाभा, हलका बसी पठाणा के विधायक गुरप्रीत सिंह जी.पी., सफ़ाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन गेजा राम, श्रीमती मनदीप कौर नागरा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव डा. शौकत अहमद परै, कमिश्नर पटियाला डिवीज़न चंद्र गैंद, आई.जी. अरुण कुमार मित्तल, डिप्टी कमिश्नर सुरभी मलिक और ज़िला पुलिस प्रमुख सन्दीप गोयल उपस्थित थे।
इससे पहले मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए, जहाँ उनका सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। फतेहगढ़ साहिब के अपने दौरे के दौरान उन्होंने अम्बेदकर भवन फतेहगढ़ साहिब के नज़दीक करीब 07 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले उप मंडल कंपलैक्स का नींव पत्थर रखा। उन्होंने आम ख़ास बाग़, सरहिन्द की पुरातन छवि को कायम रखते हुये इसकी संभाल के लिए 06.50 करोड़ के प्रोजैक्ट के हिस्से के तौर पर सुरजीत किये गए महताबी बाग़ को लोगों को समर्पित किया। स. चन्नी ने बाबा बन्दा सिंह बहादुर चौक में बाबा बन्दा सिंह बहादुर स्मारक के नज़दीक पौधा भी लगाया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)