Type Here to Get Search Results !

हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा रखने के लिए केंद्र को जल्द भेजेंगे प्रस्तावः वड़िंग

 - दाखा के नये बस अड्डे का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जाएगा


- परिवहन मंत्री द्वारा शहीद सराभा के 106वें शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि भेंट की, पुश्तैनी घर में भी किया नमन


- लुधियाना से सराभा गाँव तक पंजाब रोडवेज़ की रोज़ाना बस सेवा चलाने का किया ऐलान


- अपने ऐच्छिक फंड में से गाँव के विकास के लिए 10 लाख रुपए का अनुदान भी दिया


हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा रखने के लिए केंद्र को जल्द भेजेंगे प्रस्तावः  वड़िंग

चंडीगढ़ / सराभा (लुधियाना), 16 नवंबरः

पंजाब के  परिवहन मंत्री श्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने आज ऐलान किया कि पंजाब सरकार देश के महान क्रांतिकारी को श्रद्धाँजलि के तौर पर हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखने के लिए जल्द ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी।
शहीद करतार सिंह सराभा के 106वें शहीदी दिवस को समर्पित उनके पैतृक गाँव में करवाए गए राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर अपील करेगी। उन्होंने कहा कि यह देश के सबसे कम आयु के शहीद को श्रद्धाँजलि होगी जिसने 19 साल की उम्र में शहादत हासिल की।
सीनियर कांग्रेसी नेता कैप्टन सन्दीप सिंह संधू के प्रस्ताव पर कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिया कि दाखा के नये बस अड्डे का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जायेगा और इस सम्बन्धी प्रस्ताव पर आज की कैबिनेट मीटिंग में विचार किया जायेगा।
इसके अलावा उन्होंने लुधियाना से सराभा गाँव तक पंजाब रोडवेज़ की रोज़ाना बस सेवा चलाने का ऐलान किया। इसके अलावा अपने ऐच्छिक फंड में से गाँव के विकास के लिए 10 लाख रुपए का अनुदान दिया।
वड़िंग ने कहा कि वह देश के महान शहीदों के पदचिन्हों पर चलने की कोशिश करेंगे और शहीदों द्वारा दिए गए महान बलिदान के प्रति सदा ऋणी रहेंगे।
शहीद करतार सिंह सराभा द्वारा दिया गया बलिदान नौजवानों को देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करने के लिए एक प्रकाशस्तंभ का कार्य करेगी।
कांग्रेस के सीनियर नेता कैप्टन सन्दीप सिंह संधू ने हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और दाखा बस स्टैंड का नाम शहीद के नाम पर रखने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की माँग को स्वीकार करने के लिए कैबिनेट मंत्री का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देश के महान नायक के पैतृक गाँव के विकास के लिए वचनबद्ध है, जिन्होंने इतनी छोटी उम्र में शहादत दी थी।
बाद में कैबिनेट मंत्री राजा वड़िंग, कैप्टन सन्दीप संधू, डिप्टी कमिश्नर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा, लुधियाना (ग्रामीण) के एस.एस.पी. राज बचन सिंह संधू और कई अन्यों के साथ शहीद करतार सिंह सराभा के पैतृक घर जाकर शहीद को श्रद्धाँजलि भेंट की।
इस अवसर पर शहीद करतार सिंह सराभा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कैबिनेट मंत्री का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर हलका रायकोट के विधायक जगतार सिंह जग्गा हिस्सोवाल, पी.एम.आई.डी.बी. के चेयरमैन स. अमरजीत सिंह टिक्का, एस.डी.एम. श्री विक्रमजीत सिंह पांथे, सरपंच सुखजिन्दर कौर, स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान कुलदीप सिंह, सचिव अमर सिंह, प्रैस सचिव दविन्दर सिंह, मनप्रीत सिंह, राजबीर सिंह, जरनैल सिंह, बिन्दर यू.एस.ए., अजीत सिंह के अलावा कई अन्य शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad