शहरी उपभोक्ताओं के भी पानी के बिल कम किए गए : ढोसीवाल

bttnews
0

 - विकास मिशन ने उठाया था मुद्दा -

शहरी उपभोक्ताओं के भी पानी के बिल कम किए गए : ढोसीवाल
मीटिंग दौरान प्रधान ढोसीवाल और अन्य मैंबर।

श्री मुक्तसर साहिब, 04 दिसंबर-
 बीते अगस्त माह में पंजाब सरकार ने नोटीफिकेशन जारी करके राज्य के शहरी उपभोक्ताओं के लिए पानी के रेट कम करके पचास रूपये महीना निर्धारित कर दिए थे, परंतू श्री मुक्तसर साहिब समेत पाँच शहरों को यह सुविधा नहीं दी गई थी। जिस कारण शहर निवासियों में भारी रोष और गुस्सा पाया जा रहा था। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा अपने प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में यह मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। पिछले महीने की ग्यारह तारीख को यह रेट कम करने के लिए जिले के डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन आई.ए.एस. द्वारा पंजाब के मुख्य मंत्री को मांग पत्र भेजा गया। मांग पत्र की कापी ई-मेल द्वारा भी मुख्य मंत्री को भेजी गई। मामले संबंधी प्रेस द्वारा भी सरकार के ध्यान में लाया गया। परिणाम स्वरूप श्री मुक्तसर साहिब समेत फरीदकोट, अनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब और सिविल स्टेशन बठिंडा के मासिक रेट भी दूसरे शहरों की तरह पचास रूपये प्रति महीना करने संबंधी नोटीफिकेशन नंबर डब्लू.एस.एस.डी.-बी.आर. 2013/212/2021/5बी.आर.2/878 दिनांक चंडीगढ़ 02 दिसंबर जारी कर दिया। मुक्तसर विकास मिशन के सीनियर कार्यकारी मैंबरों की विशेष मीटिंग स्थानीय सिटी होटल में प्रधान ढोसीवाल की अगुवाई में हुई। मीटिंग में मिशन के सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, डा. सुरिंदर गिरधर, चौ. बलबीर सिंह और ओ.पी. खिच्ची (तीनों उप प्रधान) शामिल हुए। मीटिंग दौरान मौजूद मैंबरों द्वारा नोटीफिकेशन जारी किए जाने को मिशन की प्राप्ति करार दिया और सरकार एवं समस्त प्रेस का धन्यवाद किया। जानकारी देते हुए श्री ढोसीवाल ने बताया है कि मीटिंग दौरान दो किलोवाट तक के शहरी दुकानदार उपभोक्ताओं के भी बिजली के बिल माफ करने की मांग भी की गई। उन्होंने बताया है कि इस संबंधी जल्द ही राज्य के मुख्य मंत्री को जिले के डिप्टी कमिशनर द्वारा मांग पत्र भी दिया जाएगा। ढोसीवाल ने यह भी बताया है कि उनकी संस्था भविष्य में भी इसी तरह ही समाज भलाई के कार्य करती रहेगी। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)