पिछले कुछ दिन से आडियो वायरल के बाद शरारे वाले सरपंच के नाम से चर्चित हुआ सरपंच का पति यही आडियो बनी हाई वोल्टेज ड्रामा की वजह
बुधवार को कोटकपूरा रोड पर जिला परिषद के निकट यह हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। इस दौरान किसानी झंडा लगी एक कार में सवार महिला सरपंच के पति को एक महिला समेत कुछ लोगों ने घेर लिया तथा उस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने आडियो वायरल करके उनको बदनाम कर दिया है। इस घटना की वायरल हो रही वीडियो में महिला सरपंच का पति यह कहता नजर आता है कि उसने आडियो वायरल नहीं की। काफी समय तक चलते रहे इस धक्का मुक्की के घटनाक्रम के दौरान लोगों ने महिला सरपंच के पति को कार से उतार लिया तथा इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से वायरल हो रही आडियो में जिस महिला के साथ बातचीत की जा रही है उसको शरारा बनाकर देने का वादा करते हुए एक अन्य महिला का जिक्र करके उसके साथ बातचीत करवाने के लिए कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यही आडियो इस घटनाक्रम की वजह बनी तथा मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि उक्त वयक्ति ने उनकी बेवजह ही बदनामी की है। उधर सिविल अस्पताल में दाखिल महिला सरपंच के पति ने कहा कि जिस आडियो की बात हो रही है वह उसकी है ही नहीं। फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद मामले की जांच की जा रही है।