डिप्टी कमिश्नर को 27 को दिया जाएगा मांग पत्र : ढोसीवाल

bttnews
0

 - मामला बैक्लाग पूरा करने का -

डिप्टी कमिश्नर को 27 को दिया जाएगा मांग पत्र : ढोसीवाल

खरड़, 25 सितंबर - पंजाब के सरकारी विभागों में सीधी भर्ती और पदोन्नति में अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणी के कर्मचारियों का बैक्लाग खाली पड़ा है। रिजर्वेशन एक्ट 2006 के अनुसार विभागी पदोन्नति समय ए और बी ग्रेड की नौकरियों में 14 प्रतिशत और सी और डी ग्रेड के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण का कानून है। परंतू सरकारी विभागों में यह पदोन्नतियां या भर्ती नहीं की गई है। दफ्तरों में रोस्टर रजिस्टर भी नहीं लगाए गए हैं, अगर कहीं किसी दफ्तर में यह लगाए भी गए हैं तो सही ढंग से अपडेट नहीं किए जाते। बैक्लाग पूरा न किए जाने से अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणी के कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) के चेयरमैन और आल इंडिया एस.सी./बी.सी./ एस.टी. एकता भलाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल ने उक्त बैक्लाग पूरा न किए जाने की पुरजोर शब्दों में निंदा की है। प्रधान ढोसीवाल ने आज यहां बताया है कि उनकी संस्था द्वारा बैक्लाग पूरा करवाने, रोस्टर रजिस्टर चालू करवाने आदि संबंधी अगामी 27 सितंबर सोमवार को बाद दोपहर 4:00 बजे डिप्टी कमिश्नर मोहाली द्वारा पंजाब सरकार को मांग पत्र दिया जाएगा। ढोसीवाल ने सभी एस.सी./बी.सी. हितैशियों को समय पर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय पहुंचने की अपील की है।    

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)