Type Here to Get Search Results !

शिरोमणि अकाली दल द्वारा विक्रम सिंह रोहिणी को नामांकित करने का ऐलान

 नई दिल्ली, 2 सितंबर( जसविंदर बिट्टा ): शिरोमणि अकाली दल बादल द्वारा दिल्ली कमेटी के पूर्व सदस्य विक्रम सिंह रोहिणी को नामांकित करने का ऐलान किया गया है,

बीटीटी न्यूज के पंजाबी अखबार के लिए यहां click करे

शिरोमणि अकाली दल द्वारा विक्रम सिंह रोहिणी को नामांकित करने का ऐलान

शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता सुदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी द्वारा रोहिणी क्षेत्र से कमेटी के पूर्व सदस्य विक्रम सिंह को नामांकित किया गया है। आज पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने स्वंय जाकर उनका नामांकन पत्र भरवाया। उन्होंने बताया कि नाम को प्रस्तावित करने के लिए नामांकन पत्र पर दो सदस्यों के हस्ताक्षर होते हैं तथा उस पर स. हरमीत सिंह कालका व स. अमरजीत सिंह पिंकी ने हस्ताक्षर कर विक्रम सिंह के नाम की पेशकश की। 9 अगस्त को कोऑप्शन होनी है जिसके बाद स. विक्रम सिंह सदस्य बन जायेंगे।
स. सुदीप सिंह ने बताया कि विक्रम सिंह जो कि पिछली कमेटी में शिरोमणि अकाली दल द्वारा रोहिणी इलाके से दिल्ली में सबसे अधिक मतों से जीतकर सदस्य बने थे। इस बार पार्टी ने उनकी काबलियत और काम करने के जज़्बे को देखते हुए स. विक्रम सिंह को पार्टी की सेंट्रल टीम में शामिल करके दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाने में मदद करने की ज़िम्मेवारी सौंपी थी जिसके चलते उन्हें चुनाव ना लड़वा कर उनके स्थान पर स. सरवजीत सिंह विरक को टिकट देकर स. विक्रम सिंह को नामांकन की प्रक्रिया के माध्यम से मैंबर कोऑप्ट करने का भरोसा दिया था हालांकि बहुत सारे नुमाईंदे थे पर पार्टी ने अपने किये वायदे को पूरा करते हुए स. विक्रम सिंह को कोऑप्ट करने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
सुदीप सिंह ने कहा कि विक्रम सिंह ने एजुकेशन के क्षेत्र में काफी काम किया है जिससे स्कूलों के प्रबंध काफी बेहतर हुए। आई.टी के क्षेत्र में भी उन्हें काफी तर्जुबा है। उनसे आशा की जाती है कि स. विक्रम सिंह सदस्य बनने के बाद पार्टी द्वारा जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी जएगी उसका बाखूबी पालन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad