Breaking

आठ विवाह करवाने वाली लुटेरी दुल्हन निकली एचआईवी पॉजिटिव

- अब 6 विवाहों वाली किरण बाला भी गिरफ्तार 

आठ विवाह करवाने वाली लुटेरी दुल्हन निकली एचआईवी पॉजिटिव

पटियाला : पिछले दिनों पुलिस द्वारा एक लुटेरी दुल्हन को काबू किया गया था। इस संबंध में एसपी सिटी वरु ण शर्मा ने मीडिया को बताया थी कि इस दुलह्न ने आठ विवाह करवाए गए थे और यह लोगों के गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती थी। उक्त लुटेरी दुल्हन को थाना जुल्का के अधीन शिकायत पर काबू किया गया था। अदालत में पेश करते समय उपरोक्त महिला का जब मैडीकल करवाया गया तो वह एचआईवी पॉजिटिव पाई गई। साथ ही इस से पूछताछ की गई जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किरण बाला नामक एक ओर महिला को काबू किया, जिसने छह विवाह करवाए हुए हैं। किरण बाला से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में पता लगा है कि किरण बाला ने अब तक छह विवाह करवाए हैं। पीडित लोग फोन पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अभी तक फिलहाल किरण बाला के खिलाफ किसी ने लिखित रूप से शिकायत नहीं दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post