Breaking

मुख्य मंत्री चन्नी द्वारा लिए गए फैसले एतिहासिक हैं : ढोसीवाल

 -- पूरे समाज को इन पर गर्व है --
मुख्य मंत्री चन्नी द्वारा लिए गए फैसले एतिहासिक हैं : ढोसीवाल

खरड़, 23 सितंबर - अब तक पंजाब के सबसे कम उम्र के गतिशील मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कपूरथला में डॉ. अंबेडकर का म्यूजियम स्थापित करके और अन्य कई संस्थाएं खोलने से पूरे समाज में खुशी की लहर पाई जा रही है। जलंधर के डेरा सच खड बल्लां के नजदीक सत्गुरू रविदास चेयर स्थापित करने, अमृतसर में भगवान वालमीक के पवित्र तीर्थ सथल के सुंदिकरन के लिए बड़ा पैकेज देना आदि सभी फैसले एतिहासिक हैं। यह सभी फैसले मुख्य मंत्री की विशाल सोच को दरसाते हैं। एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) के चेयरमैन और आल इंडिया एस.सी./बी.सी./एस.टी. एकता भलाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल ने आज यहां अपने निवास स्थानीय 147, अमन सिटी पर स. चन्नी के उक्त फैसलों की पुरजोर प्रशंसा करते हुए उनको बधाई दी है। प्रधान ढोसीवाल ने कहा है कि पंजाब को पहली बार सार्थिक और जन हित्त सोच वाला मुख्य मंत्री मिला है। ढोसीवाल ने मुख्य मंत्री से सरकारी नौकरियों में एस.सी./बी.सी. समाज के खाली पड़े बैक्लाग को पूरा करने, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में अ.जाति के जज्जों की पदोन्नति करने और आदपुर हवाई अड्डे का नाम सत्गुरू रविदास जी महाराज के नाम पर रखने की मांग भी की है ताकि जो समाज में बहुत बड़े हिस्से की चिरोकणी मांग पूरी हो सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post