Breaking

अब ऑनलाइन लिंक के द्वारा सरकारी एंबूलैंसों को ट्रैक किया जा सकेगा: सोनी

 एंबूलैंसों के बेड़े को बढ़ाकर अब 300 किया, जल्द ही 400 के आंकड़े को छूने की योजना: उप मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 5 अक्तूबर:
उप मुख्यमंत्री पंजाब श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज विधायक नत्थू राम, सुरजीत सिंह धीमान, नवतेज चीमा, सुखपाल भुल्लर, लखबीर लक्खा और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आलोक शेखर, मैनेजिंग डायरेक्टर पीएचएससी अमित कुमार आई.ए.एस की हाजऱी में जि़गिट्ज़ा हेल्थकेयर लिमिटेड के लिए 30 नयी ईआरएस-108 एंबूलैंसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के अलावा पंजाब सरकार द्वारा एक और सेवा शुरू की गई है जिसके द्वारा मरीज़ या उसके रिश्तेदार अन्य ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं की तरह ऑनलाइन लिंक के द्वारा इन एंबूलैंसों के यातायात को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
अब ऑनलाइन लिंक के द्वारा सरकारी एंबूलैंसों को ट्रैक किया जा सकेगा: सोनी


उन्होंने कहा कि कॉल करने वालों को उनके मोबाइल फ़ोन पर ऑनलाइन लिंक समेत एक एसएमएस मिलेगा जिससे वह एंबुलेंस को ट्रैक कर सकेंगे।
श्री ओपी सोनी ने बताया कि सरकारी एंबूलैंसों के पहंुचने का औसत समय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 30 से 20 मिनट और शहरी क्षेत्रों में 20 मिनट से घटाकर 15 किया गया है। यह प्रयास, आम लोगों का विश्वास मज़बूत करने और पंजाब के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सहायता करेगा। उप मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि स्वास्थ्य विभाग की वैबसाईट पर ईआरएस-108-एंबूलैंसों का डैशबोर्ड जनता के लिए उपलब्ध होगा।
श्री सोनी ने कहा कि 30 नये वाहनों को शामिल करने से, अब एंबूलैंसों की संख्या 270 से बढ़कर 300 हो गई है जोकि आगे आने वाले समय में 400 तक बढ़ाने की योजना है। उन्होंने कहा कि नये ईआरएस-108-एंबुलेंस के बेड़े में 28 बेसिक लाईफ़ स्पोर्ट (बीएसएल) और 2 नेगेटिव प्रैशर एंबूलैंसें शामिल हैं जोकि क्रौस इन्फ़ेक्शन को रोकने और कोविड-19 मरीज़ों के सुरक्षित यातायात को यकीनी बनाने में सहायता करेंगी। मंत्री ने कहा कि ये अपनी किस्म की पहली एंबूलैंसें हैं, जो अमृतसर और लुधियाना में काम करेंगी, जबकि बेसिक लाईफ़ स्पोर्ट एंबूलैंसें पंजाब के सभी जिलों, गाँवों और कस्बों में उपलब्ध होंगी।
आम लोगों की सुविधा के लिए नयी विशेषताओं को उजागर करने के लिए, ईआरएस-108-एंबूलैंसों की आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत इस मौके पर उप मुख्यमंत्री द्वारा एक जानकारीपूर्ण वीडियो भी जारी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post