Type Here to Get Search Results !

अवैध हथियारों का धंधा चला रहे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

 5 देसी पिस्टल बरामद कर 5 दोषियों को गिरफ्तार किया: एस.एस.पी. 

चंडीगढ़/रूपनगर, 16 अक्टूबर: 
जि़ला रूपनगर पुलिस द्वारा चलाई गई विशेष मुहिम के अतर्गत अवैध हथियारों का धंधा चला रहे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया, जिसके अंतर्गत 5 देसी पिस्टल बरामद कर 5 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है।

अवैध हथियारों का धंधा चला रहे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

इस संबंधी मीडिया को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कप्तान पुलिस रूपनगर श्री विवेक शील सोनी ने बताया कि कप्तान पुलिस (डिटैक्टिव) रूपनगर अजिन्दर सिंह और उप-कप्तान पुलिस (डिटैक्टिव) जरनैल सिंह के नेतृत्व अधीन इंस्पेक्टर सतनाम सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ रूपनगर और पुलिस टीमों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सूचना के आधार पर बाहरी राज्यों से नाजायज़ हथियार लाकर पंजाब में बेचने का धंधा करने वाले पाँच व्यक्तियों को हथियारों समेत काबू किया गया।  
अवैध हथियारों का धंधा चला रहे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

श्री सोनी ने बताया कि लवदीप सिंह उर्फ भाऊ पुत्र दलजीत सिंह निवासी मसीता रोड गाँव कोट ईसे खान जि़ला मोगा, प्रदीप सिंह उर्फ बब्बू पुत्र बलवीर सिंह निवासी गाँव बगली कलाँ थाना समराला जि़ला लुधियाना और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र सरबजीत सिंह निवासी गाँव मीरा कोट थाना कम्बो जि़ला अमृतसर ग्रामीण को गिरफ्तार कर उनसे 3 जीवित कारतूस और 3 देसी पिस्टल .32 बोर बरामद किए गए हैं। इन तीन दोषियों के खि़लाफ़ धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सिटी रूपनगर में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इन्दरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत गुरथड़ी पुत्र सुखमन्दर सिंह निवासी गाँव गुरथड़ी थाना भीखी जि़ला मानसा को गिरफ्तार कर उससे 01 कारतूस जीवित और 01 देसी पिस्टल .32 बोर बरामद करके धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना सिंह भगवंतपुर में मामला दर्ज किया गया है। दोषियों की पूछताछ पर हरमनदीप सिंह उर्फ हरमन पुत्र हरदेव सिंह निवासी मकान नंबर बी-5/64 प्रीत नगर जंडियाला रोड तरन तारन को गिरफ्तार कर उससे 01 कारतूस और 01 देसी पिस्टल .32 बोर बरामद किया गया।
एस.एस.पी. ने बताया कि दोषियों से 5 पिस्टल देसी .32 बोर और 5 कारतूस जीवित .32 बोर बरामद हुए हैं। दोषियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह हथियार बलवाड़ी (मध्य प्रदेश) से 20,000 रुपए प्रति पिस्टल खरीद के लाए थे और इस तरह के लगभग 25 हथियार पहले ही बेच चुके थे।
श्री जोशी ने बताया कि दोषियों से और गहराई से पूछताछ की जा रही है, जिससे और अहम खुलासे होने की आशा है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad