बुधवार को स्थानीय भाई महां सिंह दीवान हाल में विशाल मैडिकल कैंप
October 12, 2021
0
श्री मुक्तसर साहिब, 12 अक्टूबर - श्री गुरू राम दास जी के पावन प्रकाश दिवस को समर्पित शिरोमणि गुरूद्वाार प्रबंधक कमेटी अमृतसर द्वारा आज 13 अक्तूबर बुधवार को स्थानीय भाई महां सिंह दीवान हाल में विशाल मैडिकल कैंप लगेगा। कैंप दौरान मैडिकल, सरजरी, बच्चा रोग, ई.एन.टी., आँखों, हड्डियों आदि के रोगों के मरीजों का 15 माहिर डाक्टरों द्वारा चैकअप और इलाज किया जाएगा। मरीजों का आपरेशन श्री गुरू राम दास चैरीटेबल अस्पताल अमृतसर में मुफत किया जाएगा। मरीजों को लिजाने और वापिस भेजने का पूरा खर्चा और इलाज का प्रबंध उक्त अस्पताल द्वारा मुफ्त किया जाएगा। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने श्रोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा लगाए जाने वाले इस विशाल मैडिकल कैंप के आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसको मानवता की भलाई के लिए उत्तम कदम बताया है। प्रधान ढोसीवाल ने सभी जरूरतमंदों को इस कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि इस कैंप में शिरोमणि अकाली दल और हल्का विधाएक कंवरजीत सिंह रोज़ी बरकंदी विशेष सहयोग दे रहे हैं।