Breaking

कार चालक पति पत्नी से रिवाल्वर दिखाकर कार छीनने की कोशिश वीडियो वायरल

कार चालक पति पत्नी से रिवाल्वर दिखाकर कार छीनने की कोशिश वीडियो वायरल

 मलोट - मलोट के गांव रानीवाड़ा का पति पत्नी कार से लौट रहा था, मुक्तसर चौक  पर कार चालक कार से उतरकर मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए गया तो, एक नौजवान ने हाथ में रिवाल्वर लेकर औरतों से कार छीनने की कोशिश की लोगों ने मौके पर पकड़ लिया वह पुलिस के हवाले कर दिया सिटी पुलिस की तरफ से कार चालक के बयानों पर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post