वरिष्ठ पत्रकार रणजीत पाटिल को सदमा, बेटी का देहांत

bttnews
0

वरिष्ठ पत्रकार रणजीत पाटिल को सदमा, बेटी का देहांत
श्री मुक्तसर साहिब : दैनिक जागरण के जिला इंचार्ज रह चुके तथा मौजूदा समय में मलोट से रोजाना अजीत के लिए पत्रकार के तौर पर सेवाएं दे रहे वरिष्ठ पत्रकार रणजीत सिंह पाटिल की महज आठ वर्षीय मासूम बेटी इशकीरत कौर का निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीडित थी। इस तरह से बेटी का परिवार को रोते बिलखता छोड़ जाना बेहद असहनीय है तथा स्वास्थ्य विभाग व राज्य सरकार के बेहतर सेवाएं देने के दावों को भी खोखला साबित करता है। बीटीटी न्यूज ग्रुप पाटिल परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए दुआ करता है कि परमात्मा मासूम बच्ची को अपने चरणों में आवास एवं पाटिल परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। 


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)