Type Here to Get Search Results !

एकता भलाई मंच ने जिला भलाई अफ्सर से की मुलाकात

 - रिजर्व कैटागिरी की पदोन्नतियों के बारे में विचार चर्चा -


एकता भलाई मंच ने जिला भलाई अफ्सर से की मुलाकात
जिला भलाई अफ्सर स. संधू से मुलाकात दौरान प्रधान ढोसीवाल और अन्य।

खरड़, 02 अक्टूबर - आल इंडिया एस.सी./बी.सी./एस.टी. एकता भलाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में विभिन्न जत्थेबंदियों के आगूओं ने जिला भलाई अफ्सर एस.ए.एस. नगर रविंदर पाल सिंह संधू से मुलाकात की। इस समय नौजवान समाज सेवक राहुल बठिंडा के इलावा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अनुसूचित जाति कर्मचारी वैल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान हरदीप सिंह, महा सचिव बलबीर सिंह, सीनियर मैंबर गुरजीत सिंह और पंजाब मनरेगा वर्कर्ज फ्रंट के सूबा प्रैस सचिव लखवीर सिंह मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला भलाई अफ्सर स. संधू से जिले अंदर सरकारी विभागों में अनुसूचित जाति व पिछड़ी श्रेणि के कर्मचारियों की सीनियारता सूची बनाने के लिए विभागों के मुखियों द्वारा रोस्टर रजिस्ट्र न तैयार किए जाने का मामला उठाया। उल्लेखनीय है कि रोस्टर रजिस्ट्र अनुसार ही कर्मचारियों की सीनियारता सूची बनती है और इसी अनुसार ही पदोन्नतियों की जाती हैं। प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिले के सरकारी विभागों के रोस्टर रजिस्ट्र वैरीफाई करने के लिए जिला भलाई अफ्सर को अपील की तो उन्होंने इस संबंधी बनती कार्यवाई करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने आगे कहा कि जिले अंदर अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणि के कर्मचारियों की पदोन्नतियों में किसी प्रकार का भी वितक्रा या बेनियमी बरदाशत नहीं की जाएगी। मुलाकात दौरान प्रतिनिधिमंडल द्वारा भलाई विभाग द्वारा अंतर जाति विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे जोड़ों को दी जाने वाली सहायता राशि व अन्य स्कीमों बारे भी विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। जिला भलाई अफ्सर स. संधू ने सभी अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणि के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं भलाई स्कीमों का लाभ उठाने की अपील भी की। बेहद प्यार और सदभावना वाले माहौल में करीब पौणा घंटा चली इस मीटिंग दौरान जिला भलाई अफ्सर ने कहा कि उनका दफ्तर अ. जाति/पिछड़ी श्रेणि के कर्मचारियों और आम लोगों के हक्कों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad