Breaking

एस.एस.पी. द्वारा सुधारों के लिए उठाए जा रहे कदम प्रशंसनीय : ढोसीवाल

 

एस.एस.पी. द्वारा सुधारों के लिए उठाए जा रहे कदम प्रशंसनीय : ढोसीवाल
पुलिस प्रमुख सरबजीत सिंह पी.पी.एस.

श्री मुक्तसर साहिब, 26 नवंबर-

 जिला पुलिस प्रमुख सरबजीत सिंह पी.पी.एस. ने अपना पद संभालते ही पुलिस प्रबंधों में सुधार लाने की मुहिम शुरू कर दी थी। युवाओं का जीवन बरबाद करने वाले नशे के सौदागरों, व्हीकल चोरों और गैर समाजी कार्य करने वाले अनसरों को नकेल डालनी शुरू कर दी थी। रात को थानों में इंटर स्टेट नाकों की चैकिंग करके यहां पुलिस मुलाजिमों का मनोबल बढ़ाया है, वहीं आम लागों में भी निडर्ता की भावना पैदा हो रही है। जिला पुलिस प्रमुख ने इन सुधारों की लहर को आगे बढ़ाते हुए पुलिस और पब्लिक में आपसी तालमेल बढ़ाने और आम लोागें की मुश्किलों का समाधान करने के मंतव से प्रत्येक गाँव और शहर के हर वार्ड में पुलिस मुलाजिमों की तैनाती की है। ऐसा किए जाने से गैर-संविधानिक और असमाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों में कानून का डर पैदा हो जाएगा। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था के प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल ने एस.एस.पी. सरबजीत सिंह पी.पी.एस. द्वारा उठाए गए अच्छे प्रबंधों की जोरदार प्रशंसा करते हुए जिला पुलिस प्रमुख को बधाई दी है। प्रधान ढोसीवाल ने कहा है कि उक्त प्रबंधों कारण पुलिस की कार्यशैली में और भी निखार आएगा। ढोसीवाल ने जिला पुलिस प्रमुख को यह अपील भी की है कि बाजारों में कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे अवैध कब्जों को हटवाने के लिए भी विशेष कदम उठाए जाएं ताकि आम लोगों को प्रेशानी से बचाया जा सके।  

Post a Comment

Previous Post Next Post