अंत्तों की मेंहगाई कारण आम लोगों का जीवन दुभ्बर : ढोसीवाल

bttnews
0

 -विकास मिशन द्वारा रोष व्यक्त -

अंत्तों की मेंहगाई कारण आम लोगों का जीवन दुभ्बर : ढोसीवाल
मिशन मैंबर हाथ में टमाटर प्याज पकड़ कर रोष व्यक्त करते हुए।

श्री मुक्तसर साहिब, 29 नवंबर-
 पैट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस की आकाश छूह रही कीमतों के साथ-साथ घरेलू उपयोग की चीजें और सब्जियों के भाव दिन प्रति दिन बढ़ रहे हैं। साधारन व्यक्तियों के लिए बेहद जरूरी प्याज, टमाटर, आलू, घी तोरी, मटर, शिमला मिर्च, हरी मिर्च और धनिया को खरीदना उनके बस से बाहर हो गया है। इतना ही नहीं कोई भी दाल सौ डेढ सौ रूपये प्रति किलो से कम नहीं मिलती। समाज के भले औक विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने अपने प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की प्रधानगी में स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित गुरू गोबिंद सिंह पार्क में मेंहगाई विरूद्ध रोष मीटिंग की। मीटिंग दौरान मिशन के सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती के इलावा सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, ओ.पी. खिच्ची, रजिंदर खुराणा, मनजीत राजू, जगदीश धवाल, सुखमंदर बेदी, जगसीर सीरा, बरनेक सिंह दिओल, गुरचरन संघेड़ा, राम सिंह पप्पी पूर्व एम.सी., सुखपाल बेदी, अमर चंद, प्रदीप कुमार व गुरचरन सिंह आदि मौजूद थे। मीटिंग दौरान मौजूद मैंबरों ने हाथ में टमाटर व प्याज पकड़ कर केन्द्र सरकार विरूद्ध जम कर नारेबाज़ी की और मेंहगाई कम करने की अपील की। इस समय प्रधान ढोसीवाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण दिन प्रति दिन बढ़ रही मेंहगाई ने आम लोगों का कचूंमर निकाल दिया है। अगर मेंहगाई न कम हुई तो अगामी चुनाव में सरकार चला रही पार्टी का मूधे मूंह नीचे गिरना तय है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)