नशा बिकता हुआ पकड़ा गया तो सम्बन्धित पुलिस अधिकारी के खि़लाफ़ होगी कार्रवाई: रंधावा

bttnews
0

 पुलिस अधिकारियों के साथ की गई अपराध रोकथाम सम्बन्धी बैठक

नशा बिकता हुआ पकड़ा गया तो सम्बन्धित पुलिस अधिकारी के खि़लाफ़ होगी कार्रवाई: रंधावा

बठिंडा, 12 नवंबर:
पंजाब के उप मुख्यमंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने यहाँ कहा कि मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी के योग्य नेतृत्व वाली सरकार ही वास्तव में आम आदमी की सरकार है। राज्य सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फ़ैसलों से राज्य का हर वर्ग और हर आम आदमी खुशी महसूस कर रहा है। स. रंधावा आज यहाँ लेक व्यू में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध की रोकथाम सम्बन्धी की गई बैठक के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव श्री वरुण रूज़म और डीजीपी स. इकबालप्रीत सिंह सहोता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
लेक व्यू में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के अंदर सीमावर्ती क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर पंजाब सरकार के हकों पर डाका मार रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब पुलिस राज्य के अंदर अपराध, नशों की रोकथाम और आम लोगों की सुरक्षा के लिए बेहतर कारगुज़ारी कर रही है। उन्होंने एक और सवाल का जवाब देते हुए कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों में किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा। 
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि आम आदमी पार्टी का राज्य के अंदर कोई भी आधार नहीं रहा है, क्योंकि बठिंडा संसद से सम्बन्धित तीन विधायक श्रीमती रुपिन्दर कौर रूबी, श्री नाजर सिंह मानशाहिआं और श्री जगदेव कमालू कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं और भविष्य में और भी प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। उन्होंने अन्य सवाल के जवाब में कहा कि शिरोमणि अकाली दल पार्टी को पंजाब के हकों पर डाका मारने वाली पार्टी बताया। 
इससे पहले उप मुख्यमंत्री स. रंधावा ने अपराध की रोकथाम के लिए बठिंडा, फिऱोज़पुर और फरीदकोट पुलिस रेंज क्रमवार आईजी और डीआईजी और जि़ला पुलिस प्रमुखों के साथ एक विशेष बैठक की। इस दौरान स. रंधावा ने उनके अधिकार क्षेत्रों के अधीन होने वाले अपराध और नशों की रोकथाम सम्बन्धी किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर स. रंधावा ने उपस्थिति उच्च अधिकारियों को सख़्त आदेश देते हुए कहा कि यदि उनके जिलों में कोई भी नशा-तस्कर नशा बेचता या बिकता पकड़ा गया तो सम्बन्धित पुलिसकर्मी के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित बनाने एवं अपराध रोकने में किसी तरह की ढील ना बरती जाए।
इससे पहले उप मुख्यमंत्री स. रंधावा द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री जयजीत जौहल और वित्त मंत्री स. मनप्रीत सिंह बादल की धर्म पत्नी श्रीमती वीनू बादल के नेतृत्व अधीन बठिंडा के व्यापारियों के साथ विशेष रूप से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारी वर्ग द्वारा सरकार द्वारा बिजली, पानी, पेट्रोल, डीज़ल और रेत के दाम घटाने आदि जैसे लिए गए ऐतिहासिक और क्रांतिकारी फ़ैसलों और राज्य सरकार का धन्यवाद किया। 
इससे पहले उप मुख्यमंत्री पंजाब स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा का फील्ड होस्टल में पहुँचने पर डिप्टी कमिश्नर स. अरविन्द पाल सिंह संधू, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बठिंडा स. जसकरन सिंह, एसएसपी श्री अजय मलूजा और अन्य शख़्िसयतों द्वारा स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया। 
इस मौके पर डीआईजी फरीदकोट रेंज श्री सुरजीत सिंह और फिऱोज़पुर रेंज के डीआईजी श्री इन्दरवीर सिंह के अलावा जि़ला पुलिस प्रमुख मानसा श्री सन्दीप कुमार गर्ग, जि़ला पुलिस प्रमुख फरीदकोट श्री वरुण शर्मा, जि़ला पुलिस प्रमुख फिऱोज़पुर श्री हरमनदीप सिंह हंस, जि़ला पुलिस प्रमुख फाजिल्का श्री हरमनवीर सिंह गिल, जि़ला पुलिस प्रमुख श्री मुक्तसर साहिब श्री सरबजीत सिंह, जि़ला पुलिस प्रमुख मोगा श्री एसएस मंड और जि़ला पुलिस प्रमुख तरन तारन श्री हरविन्दर सिंह विर्क के अलावा डायरैक्टर मार्कफ़ैड श्री टहल सिंह संधू, मेयर श्रीमती रमन गोयल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री केके अग्रवाल, जि़ला योजना कमेटी के चेयरमैन श्री राजन गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर श्री अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर मास्टर हरमन्दर सिंह, श्री पवन मानी और अरुण वधावन के अलावा अन्य शख़्िसयतें उपस्थित थीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)