Type Here to Get Search Results !

डेरा संत बाबा बग्गू भगत में गुरूपर्व समागम शुरू

 - दो दिन चलेंगे धार्मिक समागम -

डेरा संत बाबा बग्गू भगत में गुरूपर्व समागम शुरू

श्री मुक्तसर साहिब, 18 सितंबर
 स्थानीय डेरा संत बाबा बग्गू भगत, सांझा दरबार संत मंदिर में पहली पातिशाही श्री गुरू नानक देव जी के पवित्र प्रकाश उत्सव (गुरूपर्व) संबंधी धार्मिक समागम आज शुरू हो गए हैं। डेरा गद्दी नशीन परम पूजनीय भगत शम्मी चावला बाऊ जी की सरप्रस्ती और देख रेख में धार्मिक श्रद्धा और चाव से मनाए जाने वाले यह समागम दो दिन चलेंगे। डेरे को ताज़े फूलों की लडिय़ों और बिजलई लाइटों से शानदार ढंग से सजाया गया है। गुरूपर्व समागमों की शुरूआत बाऊ जी द्वारा अरदास और डेरा संस्थापक ब्रहमलीन संत बाबा बग्गू भगत जी की पवित्र मूर्ति की चरन वंदना करके की गई। उप्रांत अपने मुखारबिंद से प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए बाऊ जी ने फरमाया कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में झूठ का त्याग करके सचाई के मार्ग पर चलना चाहिए। सचाई का मार्ग परमात्मा की भक्ति का सबसे बड़ा साधन है। चाहे सच्चे आदमी को अनेकों मुश्किलों का सामना करना पड़ता है परंतू अंत में जीत केवल सचाई की ही होती है। बाऊ जी ने आगे फरमाया कि झूठे व्यक्ति कुछ समय दुनिया को गुमराह तो कर सकते हैं, परंतू सच सामने ऐसे लोग ज्यादा देर नहीं टिक सकते। परमात्मा केवल सच्चे व्यक्ति की सहायता ही करता है। सत्संग दौरान डेरे के स्थानीय श्रद्धालूओं ने शब्द भजन गायन किया। आज के समागम दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक और भजन गायक स्वामी बूआ दित्ता जम्मू वाले ने श्री गुरू नानक देव जी की उस्तत में शब्द भजन गा कर संगत को निहाल किया। स्वामी जी ने कहा कि श्री गुरू नानक देव जी की शिक्षाएं रहती दुनिया तक अमर रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि पहली पातिशाही बाबा नानक जी पूरे संसार के मार्ग दर्शक हैं और उनकी शिक्षाओं पर अमल करके ही अपना जीवन संवारा जा सकता है। समागम के आखीर में बाऊ जी ने इलाके की सुख शांति और सभी के भले के लिए अरदास की। समागम की समाप्ति उप्रांत संत बाबा बग्गू भगत जी का भंडारा (लंगर) वितरित हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad