Breaking

बरनाला जेल के कैदी से हुयी घटना के जांच के आदेश

 कैदी  के शरीर पर आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने का मामला

बरनाला जेल के कैदी से हुयी घटना के जांच के आदेश

चंडीगढ़, 3 नवंबर

उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा बरनाला जेल के कैदी से हुयी घटना की गहराई से पड़ताल के लिए जांच के आदेश दिए हैं।

ज़िला जेल बरनाला के कैदी करमजीत सिंह की तरफ से मानसा में पेशी के दौरान जेल स्टाफ पर कथित तौर पर उसके शरीर पर आपत्तिजनक शब्द लिखे होने के दोष लगाऐ जाने का मामला सामने आया है।

स. रंधावा जिनके पास जेल विभाग भी है, ने ए.डी.जी.पी. (जेल) को इस मामले की गहराई से जांच करने और मामले की तह तक जाने के लिए कैदी का मैडीकल करवाने के निर्देश दिए हैं।

ए.डी.जी.पी. (जेल) पी के सिन्हा ने आगे बताया कि डी.आई.जी. फ़िरोज़पुर सर्कल तजिन्दर सिंह मोड़ को इस मामले के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया है जो कल एक पुलिस अफ़सर को लेकर मौके पर जाकर जांच करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post