बीबी अमरजीत कौर को समाज माता अवार्ड से निवाजा

bttnews
0

 - प्रो. गुरनाम सिंह की पत्नी हैं अमरजीत -

बीबी अमरजीत कौर को समाज माता अवार्ड से निवाजा
प्रधान ढोसीवाल व अन्य बीबी अमरजीत कौर को अवार्ड देते हुए।

श्री मुक्तसर साहिब, 10 दिसंबर-
 दुनिया को कुछ नया करके दिखाने वाले व्यक्ति की सफलता के पीछे उनके परिवार और खास करके पत्नी का विशेष योगदान होता है। स्थानीय शहर निवासी प्रो. गुरनाम सिंह ने दबे कुचले समाज को उपर उठाने के लिए देश विदेश में समता समानता और भाईचारे का प्रचार पसार करके समाज को कर्म कांड, पाखंडवाद और अडंबरवाद से दूर रहने के लिए जागृत किया। महान गुरूओं के उपदेशों को देश विदेश में फैलाया। दृढ़ और अपनी धुन के पक्के प्रो. गुरनाम सिंह ने ढाई दर्जन के करीब पुस्तके लिखीं। अपने पवित्र मिशन को संपूर्ण करने में लीन प्रो. गुरनाम सिंह की धर्मपत्नी बीबी अमरजीत कौर ने इस परिवारिक मिशन में उनका हर तरह से साथ दिया। घर गृहस्थी चलाने के साथ अपनी बेटियों का अच्छा पालन पोषण करके उच्च शिक्षा दिलवाई। बीबी जी ने कभी भी प्रो. साहिब के मिशन में बाधा नहीं डाली बल्कि हर समय हौंसला अफजाई की और पूरा साथ दिया। बहुजन समाज के टकसाली आगूओं ने आज एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) के चेयरमैन और आल इंडिया एस.सी./बी.सी./एस.टी. एकता भलाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में आज बीबी अमरजीत कौर को ‘‘समाज माता’’ अवार्ड से सम्मानित किया। इस समय बीबी जी की दोनों पुत्रियां जगदीप कौर और किरन कौर भी मौजूद थीं। टकसाली बसपा आगू बिहारी लाल, सरूप चंद, गुरबखश भाटिया, डा. आसा सिंह, डा. सवर्नजीत, गुरमीत सिंह सोढी, बुध राम पेंटर, सुखजिंदर सिंह, पलविंदर कौर और बोहड़ सिंह आदि मौजूद थे। बीबी जी को शानदार मोमैंटो भेंट किया गया। इस समय प्रधान ढोसीवाल ने कहा कि बीबी अमरजीत कौर ने प्रो. गुरनाम सिंह के काफिले को आगे चलाने में जो साथ दिया वह हमेशा याद रखा जाएगा। पूरा बहुजन समाज उनका रिणी रहेगा। इस समय बीबी अमरजीत कौर ने कहा कि अपने पती का सपना पुरा करने के लिए वह और उनका परिवार हमेशा बहुजन समाज का साथ देता रहेगा।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)