बेअदबी की घटना समाजिक भाईचारा तोडऩे की कोझी साजिश : ढोसीवाल

bttnews
0

 - लोगों को सुचेत रहने की अपील -

बेअदबी की घटना समाजिक भाईचारा तोडऩे की कोझी साजिश : ढोसीवाल

श्री मुक्तसर साहिब, 19 दिसंबर-
 कुछ समाज विरोधी और नीच मानस्किता वाले व्यक्ति समय-समय पर समाज में नफरत फैलाने, आपसी दंगे कराने और अपने निजी हित्तों की पूर्ति के लिए कोझी चालें चलते रहते हैं। चाहे ज्यादातर ऐसे लोग अपनी इन चालों में सफल नहीं होते पर फिर भी कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं अपना असर दिखा ही जाती हैं। कल दुनिया के सबसे पवित्र स्थान श्री हरिमंदिर साहिब में एक दुष्ट व्यक्ति द्वारा बेअदबी की घटना को अंज़ाम दिया गया। इस घटना से अच्छी सोच रखने वाले हर एक व्यक्ति के दिल पर चोट पहुंची है। उनके मनों को भारी ठेस पहुंची है। मनों में भारी गुस्सा और रोष है। चाहे बेअदबी की घटना के लिए जिम्मेदार दोषी को मौके पर ह सजा दे दी गई है और उसकी मृत्यु से ही इस घटना के पीछे छुपी साजिश को भी उजागर करना मुश्किल हो गया है। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर किवास मिशन के प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल, चीफ पैटर्न गुरचरन सिंह संधू, चेयरमैन हनी फत्तनवाला, सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, और उप प्रधान अरविंदर बब्बू चाहल समेत सभी पदाधिकारियों और मैंबरों ने इस घटना को बेहद अफसोस जनक करार दिया है। आज यहां प्रधान ढोसीवाल ने कहा है कि यह घटना समाजिक भाईचारे तोडऩे और समाज को बांटने की कोझी साजिश है। ऐसी साजिशों की गहराई तक जांच करके दोषियों को सख्त सजा देनी चाहिए। उन्होंने यह भी शंका जाहिर की है कि अगामी विधान सभा चुनाव के मद्दे नजर रख कर अपने हित्तों की पूर्ति के लिए स्वार्थी लोगों द्वारा इस घटना की साजिश रची गई हो। मिशन द्वारा सभी लोगों को अपील की गई है कि इस बेअदबी की घटना से जजबाती न हों और किसी तरह के बहकावे में ना आएं। इस समय समाजिक भाईचारा और आपसी मिलवर्तन बनाए रखने की बेहद जरूरत है। उन्होंने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुखता कदम उठाए जाएं।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)