सोनी द्वारा सिविल सर्जनों को आम लोगों को मानक स्वास्थ्य सहूलतें प्रदान करने के दिए निर्देश

bttnews
0

सोनी द्वारा सिविल सर्जनों को आम लोगों को मानक स्वास्थ्य सहूलतें प्रदान करने के दिए निर्देश

 चंडीगढ़, 30 सितम्बरः

उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पंजाब ओ.पी. सोनी ने आज राज्य के सिविल सर्जनों को हिदायतें की कि राज्य के बाशिन्दों को मानक स्वास्थ्य सहूलतें मुहैया करवानी यकीनी बनाएं।
वह आज यहाँ स्वास्थ्य विभाग की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद पंजाब के सभी सिविल सर्जनों और विभाग के अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे।
श्री सोनी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को 100 दिनों का रोडमैप तैयार करने के लिए कहा।
मीटिंग में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चल रहे कामों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य के सबसे महत्वपूर्ण विभाग है और सरकार स्वास्थ्य मशीनरी को और बेहतर बनाने के लिए वचनबद्ध है।
श्री सोनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाये।
त्योहारों और कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करने के निर्देश देते हुये कहा कि ज़रूरत के अनुसार अपेक्षित खरीद को पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड टीकाकरण और टेस्टिंग की गति बढ़ाने के निर्देश दिए जिससे पंजाब के लोगों को कोविड से बचाया जा सके। श्री सोनी ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी स्वास्थ्य सहूलतों में दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
श्री सोनी की तरफ से डेंगू के मामलों के वृद्धि को रोकने के लिए डेंगू-रोधी गतिविधियों को भी तेज़ करने के हुक्म दिए गए।
सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता के मोर्चे पर उन्होंने कहा कि सम्बन्धित जिले के सिविल सर्जन, स्वच्छता और सफ़ाई बनाई रखने के लिए ज़िम्मेदार होंगे। आने वाले समय में वह पंजाब की स्वास्थ्य संस्थाओं का इस सम्बन्धी निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह विभाग में किसी भी किस्म के भ्रष्टाचार को नहीं सहेंगे और ऐसी किसी भी घटना के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
श्री आलोक शेखर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने उप मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि उनके दिशा निर्देशों की पालना यथावत की जायेगी और स्वास्थ्य विभाग आम लोगों तक स्वास्थ्य सम्बन्धी मानक सहूलतें पहुँचाने के लिए हर संभव यत्न करेगा।
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शेखर, सचिव स्वास्थ्य एवं नेशनल हैल्थ मिशन, पंजाब के मिशन डायरैक्टर श्री कुमार राहुल, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डा. अन्देश कंग, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) डा. ओम प्रकाश गोजरा, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं (स.ब.) पंजाब डा. जी.बी. सिंह और समूह स्टेट प्रोग्राम अफ़सर मौजूद थे।

मीटिंग के उपरांत पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये श्री सोनी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पंजाब के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के वायदे करने से पहले दिल्ली के लोगों को हकीकत में स्वास्थ्य सुविधाएं देनी यकीनी बनानी चाहिये।
श्री सोनी ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान पंजाब के हरेक जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों में दिल्ली निवासियों की तरफ से इलाज करवाने के लिए पहुँचने से यह स्पष्ट हो जाता है कि अरविन्द केजरीवाल की तरफ से स्वास्थ्य सुविधाओं सम्बन्धी दिखावे की इश्तिहारबाज़ी ही की जा रही है जबकि हकीकत में दिल्ली निवासियों को कुछ भी नहीं मिल रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!