वड़िंग ने बठिंडा बस अड्डे का औचक दौरा करके प्रबंधों का लिया जायज़ा

bttnews
0

 बिना टैक्स का भुगतान किए चलाई जा रही तीन बसें कीं बन्द

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर:

पंजाब के परिवहन मंत्री स. अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग द्वारा आज बठिंडा बस अड्डे का औचक दौरा करके प्रबंधों का जायज़ा लिया गया। उन्होंने बस अड्डे में साफ़-सफ़ाई, पीने के लिए पानी वाले आर.ओ. सिस्टम, बस अड्डे में मौजूद दुकानों और शैचालयों की चैकिंग की और जनरल मैनेजर रमन शर्मा को आदेश दिए कि बस अड्डे की साफ़-सफ़ाई की तरफ़ और अधिक ध्यान दिया जाए और बस अड्डे के अंदर लगी हुई दुकानों/स्टॉलों को निर्धारित जगह तक सीमित रखना सुनिश्चित बनाया जाए। 

वड़िंग ने बठिंडा बस अड्डे का औचक दौरा करके प्रबंधों का लिया जायज़ा

परिवहन मंत्री के नेतृत्व में आर.टी.ए. बठिंडा बलविन्दर सिंह और जनरल मैनेजर पी.आर.टी.सी. बठिंडा डीपू रमन शर्मा द्वारा बस अड्डे में बसों की चैकिंग के दौरान बिना टैक्स का भुगतान किए ग़ैर-कानूनी रूप से चलाई जा रही तीन बसें, जिनमें से दो ऑरबिट एविएशन और एक मालवा ट्रांसपोर्ट कंपनी से सम्बन्धित है, को मौके पर ही बंद कर दिया गया। 

श्री राजा वड़िंग ने बताया कि राज्य के अंदर अब तक ग़ैर-कानूनी ढंग से और बिना टैक्स का भुगतान किए चलाई जा रहीं करीब 300 बसें बंद की जा चुकी हैं, जिनमें से 35 बसें बठिंडा जि़ले से सम्बन्धित हैं। उन्होंने कहा कि जब बस ऑपरेटर सवारी से टिकट के रूप में बनता टैक्स वसूल रहे हैं तो वह सरकार का टैक्स का भुगतान करने से क्यों कतराते हैं। उन्होंने बस ऑपरेटरों से आग्रह किया कि बिना टैक्स का भुगतान किए कोई भी बस न चलाई जाए।

परिवहन मंत्री द्वारा पी.आर.टी.सी. बठिंडा डीपू के कर्मचारियों के संगठनों के साथ भी बातचीत की गई और उनको आश्वासन दिया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और नई भर्ती रेगुलर तौर पर ही की जाएगी। पी.आर.टी.सी. बठिंडा डीपू के कर्मचारियों द्वारा अपनी मुश्किलें बताने पर परिवहन मंत्री ने मौके पर ही उच्च अधिकारियों को कर्मचारियों की मुश्किलों का तुरंत समाधान करने के आदेश दिए।

इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री राजा वड़िंग प्राईवेट ट्रांसपोर्टरों को भी मिले और आश्वासन दिया कि किसी भी ट्रांसपोर्टर के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और किसी के विरुद्ध नाजायज़ कार्यवाही नहीं होगी। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से आग्रह किया कि बिना टैक्स भुगतान किए बसें न चलाई जाएँ।

उनके साथ आर.टी.ए. बठिंडा बलविन्दर सिंह, पी.आर.टी.सी. बठिंडा डीपू के जनरल मैनेजर रमन शर्मा, प्राईवेट बस ट्रांसपोर्टरों द्वारा रशपाल सिंह आहलूवालिया और मिन्नी बस ऑपरेटर्स के प्रधान बलतेज सिंह वांदर और हरविन्दर हैपी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)