मायके में रह रही पत्नी द्वारा बार बार जाने से इंकार करने पर छुरा घौंपकर उतार दिया मौत के घाट

bttnews
0

 दिन-दिहाड़े वारदात को अंजाम देकर पति हुआ फरार, रेलवे पुलिस ने दर्ज किया मामला


श्री मुक्तसर साहिब, 28 अगस्त: करीब छह माह से मायके में रह रही पत्नी द्वारा पति के साथ जाने से बार बार इंकार करने पर शनिवार को गुस्साए पति ने छुरा घौंपकर उसको मौत के घाट उतार दिया। मॉडल टाउन गली नंबर 1 की बैकसाइड अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने की वारदात को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया। घटना रेल्वे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में होने के चलते रेल्वे पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
जानकारी अनुसार मृतका संदीप कौर (23) का अपने पति मनजिंदर सिंह (30) पुत्न कुलवंत सिहं वासी गांव मल्लूवाला (जीरा) के साथ विवाहित थी तथा पिछले कुछ समय से उनके बीच में आपसी विवाद चल रहा था। मृतका का पति मनिजंदर उसे बार-बार फोन करके अपने साथ घर ले जाना चाहता थाख् लेकिन संदीप कौर उसके साथ ससुराल में नहीं जाना चाहती थी। शनिवार को फिर से एक बार संदीप का पति उसे अपने साथ ले जाने के लिए अपने ससुराल मुक्तसर में आया हुआ था। दोपहर करीब दो बजे दोनों पति पत्नी के बीच फिर से उक्त विषय में बहस हो गई तथा बार बार पत्नी के इंकार से गुस्साए मनिजंदर ने संदीप कौर को छुरे के तीन-चार वार करके मौत के घाट उतार दिया तथा मौके से फरार हो गया।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल रेल्वे के अधिकार क्षेत्र में होने के चलते रेल्वे पुलिस को सूचित किया। मृतक की माता परविंदर कौर ने कहा कि उसकी बेटी की मनिजंदर सिंह से करीब छह-सात वर्ष पहले शादी हुई थी, तभी से दोनों में लड़ाई-झगड़ा चला आ रहा था। उनकी बेटी पिछले छह महीने से मुक्तसर उनके पास ही रह रही थी। पिछले दिनों भी परिवार वाले उसे लेने आए थे और लड़ाई-झगड़ा कर गए थे। शनिवार को जब उसका दामाद मनिजंदर सिंह अपनी पत्नी संदीप कौर को दोबारा घर वापिस ले जाने की जिद पर अड़ गया तो मनिजंदर व संदीप में विवाद हो गया। उसके दामाद ने संदीप कौर को जान से मार दिया। परविंदर कौर के अनुसार मृतका का पति नशा करने का आदी है। मृतका का दो वर्ष का एक बेटा भी है। थाना जीआरपी फरीदकोट के मुख्य अफसर एसएचओ सुखदेव सिंह ने घटना रेलवे के अधिकार क्षेत्न में होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा हत्यारोपी पति के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)