Breaking

25 ग्राम हेरोइन समेत एक युवक ग्रिफ्तार, मामला दर्ज

  ममदोट 21 सितंबर( गुरप्रीत सिंह संधू) जिला पुलिस प्रमुख राजपाल सिंह के आदेश पर नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम तहत थाना लक्खो के बहराम की पुलिस ने एक युवक को हेरोइन समेत काबू करने में सफलता हासिल की है। युवक के खिलाफ थाना लक्खो के बहराम में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

25 ग्राम हेरोइन समेत एक युवक ग्रिफ्तार, मामला दर्ज

जांच अधिकारी सहायक थानेदार महेश सिंह ने बताया कि वो पुलिस पार्टी के साथ बस स्टेंड पर चेकिंग कर रहे थे तो उनको एक मुखबिर ने बताया कि इलाके में लंबे समय से नशे की सप्लाई करने वाला एक युवक ममदोट की तरफ से नशा लेकर आ रहा है। जानकारी मिलने पर उन्होंने ममदोट-लक्खो के बहराम लिंक सड़क पर नाकेबंदी करके पैदल आ रहे एक युवक को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो युवक से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ के दौरान युवक की पहचान रछपाल सिंह पुत्र हरमेश सिंह निवासी नोरंग के लेली वाला के रूप में हुई है। थानेदार महेश सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post