Breaking

भारत बंद व मोटरसाइकिल मार्च संबंधी भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा की हुई बैठक

भारत बंद व मोटरसाइकिल मार्च संबंधी भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा की हुई बैठक

मलोट, 23 सितंबर:  भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लॉक प्लॉट की एक विशेष बैठक नई दाना मंडी मलोट में हुई जिसमें 27 सितंबर के भारत बंद और बंद को पूर्ण सफल बनाने के लिए 24 को निकाले जा रहे मोटरसाइकिल मार्च संबंधी विचार चर्चा की गई। जानकारी देते यूनियन के महासचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि संयुक्त मोर्चे द्वारा 27 को भारत बंद का आह्वान किया गया। बंद को सफल बनाने व बंद संबंधी 24 को निकाले जा रहे मोटरसाइकिल मार्च संबंधी बैठक में विचार चर्चा की गई और मोटरसाइकिल मार्च का रूट निर्धारित किया गया। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को सुबह 6 बजे गुरु नानक देव चौक (बठिंडा चौक) में धरना शुरू कर दिया जाएगा और बंद के संबंध में 24 मार्च को मोटरसाइकिल मार्च निकाला जा रहा है यह मार्च 24 सितंबर को गुरु नानक देव चौक से प्रातः 10 बजे प्रारंभ होकर दाने वाला चौक छापिया वाली आदि गांवों से होता हुआ कबर वाला कर्मगढ़ क्षेत्र में समाप्त होगा उन्होंने व्यापारियों से बंद को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की

Post a Comment

Previous Post Next Post