रोजाना 30-35 पैसे बढ़ोत्रि के चक्कर में पैट्रोल और डीजल की कीमत सौ के पार

bttnews
0

 - जल्द बुलाई जाएगी विशेष मीटिंग -

रोजाना 30-35 पैसे बढ़ोत्रि के चक्कर में पैट्रोल और डीजल की कीमत सौ के पार

श्री मुक्तसर साहिब, 19 अक्टूबर - केन्द्र सरकार की मौजूदा कॉर्पोरेट समर्थक नीतियों कारण देश में मंहगाई का ग्राफ दिन प्रति दिन उपर चढ़ता जा रहा है। रोजाना 30-35 पैसे बढ़ोत्रि के चक्कर ने पैट्रोल और डीजल की कीमत एक सौ रूपये से भी ज्यादा प्रति लिटर बढ़ा दी है। हज़ार के करीब घरेलू सिलैंडर की कीमत पहुंच गई है। सब्जियों के दाम आसमान पर चढ़े हुए हैं। प्याज टमाटर पंचास साठ रूपये किलो के दाम से बिक रहा है। आम आदमी की सब्जी मंडी में जा कर सब्जी खरीदने की हिम्मत नहीं पड़ती। सरसों का तेल दो सौ रूपये लिटर के नजदीक पहुंचा हुआ है। दालें सौ, सवा सौ रूपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही हैं। मंहगाई के कारण आम आदमी की कमर टूट चुकी है। रोजाना और जरूरी उपयोग की चीजें खरीदने की हिम्मत भी नहीं पड़ती। मंहगाई के इस भयानक मार के कारण छोटे दुकानदारों के धन्दे चौपट हुए पड़े हैं। ज्यादातर दुकानदार अपने धन्दे छोडऩे के लिए मजबूर हैं। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल, चेयरमैन हनी फत्तनवाला, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, बिंदर गोनियाणा पी.ए. और डॉ. सुरिंदर गिरधर समेत सभी आगूओं व मैंबरों ने मंहगाई की इस मार को केन्द्र सरकार की कॉर्पोरेट घराणों से मिली भुगत का प्ररिणाम बताया है। उक्त आगुओं ने कहा है कि मंहगाई केवल कॉर्पोरेट घराणों को फायदा पहुंचाने के लिए बढ़ाई जा रही है। मिशन प्रधान श्री ढोसीवाल ने बताया है कि जल्द की उनकी संस्था द्वारा दिन प्रति दिन बढ़ रही मंहगाई के विरोध में विशेष मीटिंग बुला कर मंहगाई के विरोध में रोष व्यक्त किया जाएगा।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)