Breaking

मां सी ( बड़ी मां ) ने ही सुपारी देकर उठवाया तीन दिन का मासूम

मां सी ( बड़ी मां ) ने ही सुपारी देकर उठवाया तीन दिन का मासूम

  बटाला में सोमवार को गुरदासपुर रोड़ पर स्थित एक निजी अस्पताल से एक तीन दिन का बच्चा गायब हो गया, जिसे बाद मैं रोड़ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटिएज से पता चला कि दो औरते स्कूटी पर आई थी जो बच्चे को उठा कर ले गई, पुलिस ने छानबीन के बाद बताया के बच्चे के पिता परगट सिंह ने दो शादियां की हैं, और दूसरी शादी उसने अपनी साली से ही की है, परंतु पहली पत्नी संदीप कौर नही चाहती थी के बच्चा इनके पास रहे, और उसने गांव की दो महिलाओं को बच्चा उठाने की सुपारी देदी, 

पुलिस ने इस मामले में गांव चिम्मा खुंडी की रहने वाली रुपिंदर कौर, राजिंदर कौर, तथा अमृतसर की रहने वाली परमजीत कौर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि यह किडनैपर्स बच्चे को जालंधर में बेचने वाली थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post