Type Here to Get Search Results !

दिन प्रति दिन बढ़ रहे डेंगू के केस गंभीर चिंता का विषय

 - लोगों को सुचेत रहने की जरूरत -

दिन प्रति दिन बढ़ रहे डेंगू के केस गंभीर चिंता का विषय : ढोसीवाल

श्री मुक्तसर साहिब, 22 अक्टूबर - बड़ी मुश्किल से लोग कोरोना महांमारी के काल चक्कर से बाहर आए हैं कि अब डेंगू की बिमारी जनता को जकड़ रही है। दिन-प्रति-दिन डेंगू के केसों में लगातार बढ़ोत्रि हो रही है। डेंगू की बिमारी का डर हर किसी को सता रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बिमारी से बचने के लिए शानदार कोशिशें की जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जा कर डेंगू के लारवे की पहचान करके उसको नष्ट किया जा रहा है। नगर कौंसल द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फोगिंग की जा रही है। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल, चेयरमैन हनी फत्तनवाला, सीनियर उप प्रधान निंरजन सिंह रखरा व सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती ने दिन-प्रति-दिन बढ़ रहे डेंगू के केसों को गंभीर चिंता का विषय बताया है। साथ ही इन आगूओं ने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना किसी भी बिमारी पर काबू नहीं पाया जा सकता। मिशन प्रधान ढोसीवाल ने कहा है कि सिर दर्द, तेज बुखार, हाथ पैर टूटना आदि डेंगू की बिमारी के लक्षण हैं। ऐसे लक्षणों की सूरत में तुरंत ही डाक्टरी राय लेनी चाहिए। ढोसीवाल ने आम लोगों को अपने घरों अंदर गमलों का पानी, कूलरों का पानी व पंक्षियों के पीने के लिए रखे पानी वाले बरतनों को लगातार साफ करने की अपील की है। ढोसीवाल ने बताया है कि उनकी संस्था द्वारा चेतना कैंप लगा कर लोगों को डेंगू की बिमारी से बचने के लिए जागिृत किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी है कि विकास मिशन द्वारा डेंगू के बचाव के लिए पहला चेतना कैंप अगामी 24 अक्टूबर रविवार को स्थानीय डी.सी. दफ्तर रोड स्थित बुद्ध विहार कलोनी में भारती अस्पताल में बाद दोपहर 3:00 बजे लगाया जाएगा। कैंप में अस्पताल की इंचार्ज डॉ. मीनाकक्षी भारती डेंगू के लक्षण और बचाव संबंधी जानकारी देंगीं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad