- नगर कौंसल हुई आकी -
श्री मुक्तसर साहिब, 05 अक्टूबर - स्थानीय डिप्टी कमिश्नर कार्यलय के बिलकुल नजदीक स्थानीय नगर कौंसल की हद अंदर करीब 17 वर्ष पहले बने डॉ. अंबेडकर पार्क की सेवा संभाल का कोई उचित प्रबंध नहीं है।
अपनी नगर कौंसल की हदूद अंदर बने इस पार्क की सरकारी नियमों अनुसार नगर कौंसल द्वारा देख रेख की कानूनी जिम्मेदारी है। परंतू न तो नगर कौंसल द्वारा यहां कोई माली लगाया गया है, न ही कोई चौंकीदार यां सेवादार। हां कभी कबार भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर के पैरोकार अपने खर्चे पर पार्क की साफ सफाई करवाते रहे हैं। परंतू नगर कौंसल की लाप्रवाही व प्रशासनिक अनदेखी के चलते ऐसे लोगों के सब्र का प्याला भी भर चुका है। इसी पार्क में डॉ. अंबेडकर जी का बुत्त भी लगा हुआ है। पिछले कई महीनों से यह पार्क बेहद बदहाली का शिकार है। डॉ. अंबेडकर के बुत्त वाला चबूतरा टूटा हुआ है, चार दिवारी वाली गरिलें टूट के नीचे गिरी हुई हैं। पार्क में जंगली घास फूस उगा हुआ है। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने इस डॉ. अंबेडकर पार्क की सेवा संभाल के लिए जिला प्रशासन और नगर कौंसल के कार्य साधक अधिकारी को मिल कर लिखित रूप में अपील की थी। परंतू नगर कौंसल द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई। मिशन प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि स्थानीय बस स्टैंड के नजदीक बने डॉ. अंबेडकर चौंक की हालत भी बेहद बुरी है। चौंक में डॉ. अंबेडकर के नाम को दरसाता कोई बोर्ड भी नहीं लगा है। विकास मिशन द्वारा नगर कौंसल की पुरजोर शब्दों में निंदा की गई है। विकास मिशन द्वारा राज्य के मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चंनी से मांग की गई है कि स्थानीय नगर कौंसल द्वारा उक्त पार्क की दुर्दशा सुधारने के लिए तुरंत कार्यवाई की जाए। इसके साथ ही मिशन द्वारा स्थानीय बस स्टैंड के पास बने डॉ. अंबेडकर चौंक का सुंदरीकरन करने और यहां डिस्पले बोर्ड लगाने की मांग भी की है।