स्वास्थ्य विभाग में किसी भी किस्म का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सोनी

bttnews
0

 अस्पतालों में सिटिजन चार्टर लगाने के आदेश


स्वास्थ्य विभाग में किसी भी किस्म का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सोनी

चंडीगढ़, 5 अक्टूबर: 

पंजाब के उप मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने आज यहाँ कहा कि स्वास्थ्य विभाग में किसी किस्म का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और साथ ही उन्होंने उच्च अधिकारियों को हिदायत की कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

श्री सोनी आज यहाँ स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ अलग-अलग योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जायज़ा ले रहे थे। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में राज्य निवासियों को अवगत करवाने संबंधी सरकारी अस्पतालों में सिटिजन चार्टर लगाए जाएँ।

इस मौके पर उन्होंने पी.एच.एस.सी. के अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य में बनने वाले नए जच्चा- बच्चा केन्द्रों की स्थापति सम्बन्धी मूलभूत कार्यों को एक हफ़्ते में मुकम्मल किया जाए और अन्य प्रोजैक्ट जो उनके अधीन हैं, उनको नवंबर महीने के आखिर तक मुकम्मल करना सुनिश्चित बनाया जाए।

इस मौके पर श्री सोनी ने अधिकारियों को हिदायत की कि अस्पतालों और उपकरणों की खऱीद के समय कम से कम कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुएँ को सुनिश्चित बनाएं। इसके अलावा उन्होंने हैडक्वार्टर में तैनात सभी उच्च अधिकारियों को हफ़्ते में 2 दिन फील्ड विजि़ट करने के भी आदेश दिए और पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के सिविल इंजीनियरिंग विंग में अस्थाई भर्ती करने के भी आदेश दिए, जिससे चल रहे प्रोजैक्टों को समय पर मुकम्मल किया जा सके।

इस मौके पर श्री आलोक शेखर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री कुमार राहुल एम.डी. एन.एच.एम., श्री अमित कुमार, एम.डी. पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन और अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)