रंधावा लोक गायिका गुरमीत बावा के परिवार के साथ दुख साझा करने पहुंचे

bttnews
0

 डेरा बाबा नानक में बनेगी गुरमीत बावा की यादगार - सुखजिन्दर सिंह रंधावा

रंधावा लोक गायिका गुरमीत बावा के परिवार के साथ दुख साझा करने पहुंचे

चंडीगढ़/अमृतसर, 23 नवंबरः

उप मुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा आज प्रसिद्ध लोक गायिका गुरमीत बावा के देहांत पर गहरे दुख का प्रगटावा करने के लिए उनके घर पहुँचे। इस मौके पर उनके पति श्री किरपाल बावा और बेटी गलोरी बावा के साथ दुख साझा किया।
स. रंधावा ने ऐलान भी किया कि डेरा बाबा नानक में गुरमीत बावा की उपयुक्त यादगार बनेगी क्योंकि वह इस हलके की बहु थी।
उप मुख्यमंत्री स. रंधावा ने कहा कि गुरमीत बावा वह बुलंद आवाज़ थी जिसने अपनी साफ़ सुथरी और अर्थ भरपूर गायकी से आधी सदी से अधिक पंजाबी लोक संगीत की सेवा की। उन्होंने कहा कि गुरमीत बावा अपने लम्बे अलाप(हेक) के लिए जानी जाती थी।
उन्होंने कहा कि गुरमीत बावा ने पंजाबी मातृभाषा, सभ्याचार और लोक संगीत की लम्बें समय तक सेवा की है। इस लोक गायिका के चल जाने से पंजाबी लोक गायकी को अपूर्णीय घाटा हुआ है।
इस मौके पर बावा परिवार के मैंबर रिदान, पुरवा और ऋृषभ, प्रसिद्ध मंच संचालिका सतीन्द्र सत्ती, डी.जी.पी. इकबाल प्रीत सिंह सहोता, पुलिस कमिशनर डा.सुखचैन सिंह गिल भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)