एडवोकेट गुरिंदर भंडारी अचानक स्वर्गवास

bttnews
0

 - अंतिम अरदास 30 नवंबर को -

एडवोकेट गुरिंदर भंडारी अचानक स्वर्गवास
सर्व. गुरिंदर भंडारी


श्री मुक्तसर साहिब, 28 नवंबर-
 स्थानीय बुद्ध विहार निवासी एडवोकेट गुरिंदर पाल सिंह भंडारी (57) बीती 24 नवंबर को अचानक अकाल चलाणा कर गए हैं। वह अपने पीछे अध्यापिका पत्नी मनजीत कौर व कुंवारी सपुत्री एडवोकेट हरलीन कौर छोड़ गए हैं। पिता नौनिहाल सिंह भंडारी और माता सवर्नजीत कौर भंडारी की कोख से जन्में एडवोकेट भंडारी अपने पाँच भाईयों और दो बहनों में से सबसे छोटे थे। उनकी मृत्यु पर बुद्ध विहार विकास कमेटी के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल समेत इंज. अशोक कुमार भारती, अनिल अनेजा, सुनील जग्गा, प्रो. राजविंदर गिल, भारत भूषणा, डॉ. गुरचरन सिंह, मदन लाल जे.ई., जगदीश धवाल, इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह बराड़, हरपाल सदिओड़ा, मोहन लाल छाबड़ा और सुरेश बांसल आदि समेत सभी पदाधिकारियों व मैंबरों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। शहर की अनेकों समाजिक, धार्मिक और राजनीतिक पार्टियों के आगुओं ने भी घर आकर परिवार से दुख सांझा किया है। स्वर्गवासी भंडारी नमित अंतिम अरदास और पाठ का भोग अगामी 30 नवंबर मंगलवार को स्थानीय बठिंडा रोड स्थित शांति भवन में दोपहर के 12:00 से 1:00 बजे तक डलेगा। परिवार द्वारा अंतिम अरदास समय कोरोना हिदायतों की पालना करने का सनिमर निवेदन किया गया है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)