डेरा सच खंड बल्लां रविदासिया समाज का पवित्र तीर्थ स्थल है : ढोसीवाल

bttnews
0

 - रविदासिया धर्म लिखाने की अपील -

डेरा सच खंड बल्लां रविदासिया समाज का पवित्र तीर्थ स्थल है : ढोसीवाल
डेरा सच खंड बल्लां के गद्दी नशीन संत निरंजन दास जी 



श्री मुक्तसर साहिब, 23 नवंबर -
 पिछले कई वर्षों से हर साल सत्गुरू रविदास जयंति समय उनके पवित्र जन्म स्थल सीर गवर्धनपुर (बनारस) में लंगर लगाने वाली पंजाब की सबसे प्रथम संस्था माल्वा लंगर कमेटी के महा सचिव जगदीश राय ढोसीवाल ने कहा है कि डेरा सच खंड बल्लां जिला जलंधर सभी रविदासिया समाज का पवित्र तीर्थ स्थल है। श्रद्धालू वहां जा कर अपना जीवन सफल बनाते हैं। डेरे के गद्दी नशीन परम पूजनीय संत निरंजन दास जी महाराज देश विदेश में सत्गुरू रविदास जी महाराज की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने सत्गुरू रविदास जी महाराज की नामलेवा संगत को एकता के धागे में पिरोया है। डेरा सच खंड बल्लां द्वारा सत्गुरू रविदास जी और अन्य गुरूओं की बाणी पर आधारित पवित्र ग्रंथ ‘अमृत बाणी’ की रचना करके रविदासिया समाज का मार्ग दर्शन किया है। उक्त डेरा समता, समानता और भाईचारे पर आधारित समाज की सिरजना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। श्री ढोसीवाल ने आज यहां बुद्ध विहार स्थित अपने गृह से सत्गुरू रविदास जी महाराज की नामलेवा संगत को अगामी मर्दमशुमारी समय अपना धर्म रविदासिया धर्म लिखाने की अपील की। उन्होंने भारत सरकार से यह भी मांग की है मर्दमशुमारी वाले प्रोफारमे में रविदासिया धर्म बारे भी कालम बनाया जाए। उन्होंने आगे बताया है कि डेरा सच खंड बल्लां द्वारा सीर गवर्धनपुर में सत्गुरू रविदास जी महाराज का शानदार मंदिर बनाया हुआ है। यहां जयंति समय लाखों की संख्या में देश विदेश से सत्गुरू जी की नामलेवा संगत नतमस्तक होती है और गुरू जी का आशीर्वाद प्राप्त करती है। उल्लेखनीय है कि जयंति समय जलंधर से बनारस के लिए सरकार द्वारा कई विशेष रेल गाडिय़ां भी चलाई जाती हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)