रास्ते को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से गांव के सरपंच के भाई समेत दो युवकों की मौत

bttnews
0

  -एक व्यक्ति गंभीर रूप में घायल 

रास्ते को लेकर हुए विवाद में गोली चलने से गांव के सरपंच के भाई समेत दो युवकों की मौत

ममदोट 20 दिसम्बर( गुरप्रीत सिंह संधू)-
 ब्लॉक ममदोट के अधीन आते गांव बोदल में सोमवार को रस्ते को  लेेेकर  हुए विवाद में झगड़े के बाद चली गोली में दो युवकों की मौत हो गई। झगड़े में एक पक्ष के युवक की मौके पर मौत हो गयी व दुसरे पक्ष के युवक जो कि गांव का सरपंच का भाई है की अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। घटना का पता चलते ही थाना ममदोट के प्रभारी मलकीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायज़ा लिया। घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार गांव बोदल के रहने वाले केहर सिंह का गांव के सरपंच  के साथ जमीन को जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब केहर सिंह का दमाद जो उसी गांव में ही रहता है अपनी जमीन पर ट्रैक्टर लेकर जाने लगा तो उनकी जमीन को जाने वाले रासता जो पवन हांडा के घर के साथ निकलता है वहां पर पवन हांडा ने अपना ट्रैक्टर रास्ते मे खड़ा किया हुया था। ट्रैक्टर साइड में करने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो गया जिस दौरान चली गोली में एक पक्ष यादविंदर सिंह (यादू ) व दूसरे पक्ष का पवन हांडा पुत्र जीत सिंह को गोलीया लगी। गोली लगने से यादविंदर सिंह की मौके पर मौत हो गई। दूसरी तरफ सूत्रों ने बताया कि झगड़े में गंभीर रूप में घायल हुए पवन हांडा की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। गोली लगने से केहर सिंह भी गंभीर रूप में घायल हो गया जिस को इलाज के लिए मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया है। 
उधर दूसरी तरफ डीएसपी देहाती यादविंदर सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना जायज़ा लिया व बताया कि झगड़े में युवक यादविंदर सिंह की मौत व उस के पिता केहर सिंह के घायल होने का समाचार मिला है। उन्होंने बताया कि अभी तक दूसरे पक्ष के किसी भी युवक की मौत का समाचार नही है। डीएसपी ने बताया कि गांव वासियो के बयान कलमबद्ध किये जा रहे है व मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)