Breaking

एल.बी.सी.टी. के चेयरमैन ढोसीवाल ने सिलाई सैंटर का निरीक्षण किया

 -मिठाई व फल भी बांटे गए -

एल.बी.सी.टी. के चेयरमैन ढोसीवाल ने सिलाई सैंटर का निरीक्षण किया
फल बांटे जाने उप्रांत ढोसीवाल और अन्य सैंटर शिक्षार्थीनें।

श्री मुक्तसर साहिब, 13 दिसंबर-
 एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) के चेयरमैन दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल ने अपनी संस्था द्वारा स्थानीय गांधी नगर स्थित गुरूद्वारा श्री सांझी वाल साहिब में चलाए जा रहे 58वें मुफ्त कटाई सिलाई सैंटर का निरीक्षण किया। इस समय उनके साथ उम्र दराज समाज सेवक चौ. दौलत राम सिंह कानूगो और गं्रथी गगनदीप सिंह और कटाई सिलाई टीचर मैडम नवनीत कौर भी मौजूद थे। ढोसीवाल ने सैंटर शिक्षार्थीनों से सिख्लाई संबंधी बातचीत की और सिलाई टीचर द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग पर संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने शिक्षार्थीनों को इसी तरह ही पूरी लगन और मेहनत से सिख्लाई प्राप्त करने की अपील की। शिक्षार्थीनों को चौ. दौलत राम सिंह द्वारा मिठाई और फल भी बांटे गए। इस समय उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों के लिए ढोसीवाल को बधाई देते हुए कहा कि समाज सेवा सबसे उत्तम सेवा होती है। यह सेवा किस्मत वालों के भागों में ही आती है। चौ. साहिब ने शिक्षार्थीनों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको आशीर्वाद दिया। इस समय अपने संबोधन में ग्रंथी गगनदीप सिंह ने कहा कि श्री गुरूद्वारा साहिब में सिख्लाई प्राप्त करने वाली शिक्षार्थीनें धन्य हैं व किसानों पर अकाल पुरूख वाहिगुरू की हमेशा कृपा बनी रहेगी। सिलाई टीचर ने चेयरमैन ढोसीवाल और बाकी सभी का स्वागत किया। इस समय काजल, पूनम, पलविंदर कौर, शिवानी, ज्योति लूथरा, अनु, पूजा रानी, मुसकान, परमजीत कौर, सीमा कौर, प्रियंका, रेखा, रेखा, अमनदीप कौर, नीरू कौर और कशिषनूर आदि शिक्षार्थीनें मौजूद थीं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post