पुष्पिंदर भंडारी भी हुए कैप्टन के

bttnews
0

 

पुष्पिंदर भंडारी भी हुए कैप्टन के
श्री मुक्तसर साहिब− श्री मुक्तसर साहिब से कांग्रेस की टिकट के लिए प्रबल दावेदार समझे जा रहे तथा शिक्षा पूर्व शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला के बेहद करीबी पुष्पिंदर भंडारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोग कांग्रेस का दामन थाम लिया है। गत दिनों उन्होंने अपने समथार्कों की भारी भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन भी किया था। सूत्राेें अनुसार पंजाब लोक कांग्रेस में बहुत जल्द बड़े कद्दावर नेताआें के आने जैसे धमाके होने वाले है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)