श्री मुक्तसर साहिब, 02 जनवरी-
हर वर्ष की तरह इस बार भी स्थानीय डेरा संत बाबा बग्गू भगत, सांझा दरबार संत मंदिर में एक वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के लिए लोहड़ी मनाई जाएगी। इस समय अपनी पहली लोहड़ी वाली 51 कन्याओं को डेरे द्वारा वस्त्र और उपहार दिए जाएंगे। डेरा गद्दी नशीन परम पूजनीय भक्त शम्मी चावला बाऊ जी इन कन्याओं को विशेश तौर पर आशीर्वाद देंगे। यह जानकारी देते हुए डेरा कमेटी के चीफ आरगेनाइजर जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि उक्त बच्चियों को वस्त्र और उपहार अगामी 13 जनवरी वीरवार को दोपहर के 2:00 बजे दिए जाएंगे। ढोसीवाल ने आगे यह भी बताया है कि करीब पिछले ढाई दशकों के छोटी बच्चियों की लोहड़ी मनाई जा रही है और विशेश रूप में बाऊ जी के सहयोग से वस्त्र और उपहार दिए जाते हैं। ढोसीवाल ने एक वर्ष के कम उम्र की बच्चियों के माता-पिता को अपील की है कि वह अपना नाम अगामी 10 जनवरी तक उनके पास (मोब. नं: 99144-23732) यां डेरा सेवादार अवतार चुघ पास लिखवा दें।